वर्ल्ड कप जिताने वाले भारतीय कप्तान को अब 'बांग्लादेश प्रीमियर लीग' में मिली एंट्री, ऐसा करने वाले बने पहले इंडियन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
वर्ल्ड कप जिताने वाले भारतीय कप्तान को अब 'बांग्लादेश प्रीमियर लीग' में मिली एंट्री, ऐसा करने वाले बने पहले इंडियन

वर्ल्ड कप जिताने वाले भारतीय कप्तान को अब 'बांग्लादेश प्रीमियर लीग' में मिली एंट्री, ऐसा करने वाले बने पहले इंडियन∼

अंडर-19 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) भले ही आईपीएल में अपना करियर ना बना पाए हों लेकिन उन्होंने विश्व में खेले जाने वाली कई लीगों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. जी हां, बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेग्रेड्स (Melbourne Renegades) के लिए खेलने वाले उन्मुक्त चंद अब बांग्लादेश की लीग के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

Unmukt Chand अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग में दिखाई देंगे

Unmukt Chand Courtesy: Google Image

दाएं हाथ के बल्लेबाज और पूर्व अंडर 19 कप्तान उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) ने भारतीय क्रिकेट से 28 साल की उम्र में ही संन्यास ले लिया था. हालांकि घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनका प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा है. जिसके चलते उन्होंने साल 2021 में भारत छोड़कर यूएस चले गए थे.

लेकिन आईपीएल में दिल्ली के लिए खेलने वाले उन्मुक्त चंद अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में चटोग्राम चैलेंजर्स (Chattogram Challengers) ने चुना है. वह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में  बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेग्रेड्स (Melbourne Renegades) हिस्सा रह चुके हैं. इसी के साथ उन्मुक्त BBL में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में जड़ा था शतक

Unmukt Chand

उनमुक्त चंद ने साल 2012 में भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताया था. कप्तान उनमुक्त चंद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में शतक ठोक भारत टीम को अंडर-19 चैंपियन बनाया था.

जिसके बाद उन्हें  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के लिए खेला है. इससे अलावा वह BBL और BPL में हिस्सा लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

यह भी पढ़े: इन 5 घरेलू स्टार क्रिकेटरों को नहीं मिला टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका, लिस्ट में 2 आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी शामिल

BBL Unmukt Chand Melbourne Renegades BPL