उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) अब ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट लीग बिग बैश (Big Bash League) में कल अपना डेब्यू मैच खेलेंगे. साल 2012 में अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) जिताने वाले बल्लेबाज उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) अब ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट लीग बिग बैश (Big Bash League) में खेलते नज़र आएंगे. वह बिग बैश लीग खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनने जा रहे हैं. होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मैच के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखा गया है. उनमुक्त चंद मेलबर्न रेनेगेड्स टीम की ओर से अपना पहला डेब्यू मैच कल मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेलेंगे.
Unmukt Chand बिग बैश लीग मे करेंगे डेब्यू
4️⃣ changes to our squad for our clash against the @HurricanesBBL, Unmukt's in and Finchy's taking the reins 💪
— Melbourne Renegades (@RenegadesBBL) January 17, 2022
Full details ➡️ https://t.co/SRHWACPIU9#GETONRED pic.twitter.com/LxZMqg1Xit
भारत को अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) जिताने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) अब ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट लीग बिग बैश (Big Bash League) में खेलते नज़र आएंगे. उन्मुक्त चंद किसी भी बीबीएल टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. उनकी टीम 12 मैच खेलकर लीग में सबसे निचले पायदान पर है. वनमुक्त चंद मेलबर्न रेनेगेड्स टीम की ओर से अपना पहला डेब्यू मैच कल मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेलेंगे.
उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) ने नवंबर 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा थे. उनमुक्त चंदने दिल्ली के खिलाड़ी के रूप में अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला और 18 साल की उम्र में पदार्पण किया. उनमुक्त ने 2012 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताया था. उन्होंने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी भी खेली थी, और इसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहा जाने लगा था.
बिग बैश लीग खेलने पर Unmukt Chand ने दी ये प्रतिक्रिया
उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) ने स्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट लीग बिग बैश (Big Bash League) को लेकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे बिग बैश और दुनिया भर के खिलाड़ियों को आते हुए देखना बहुत पसंद है.
"यह एक महान मंच है और मैं हमेशा से वहां खेलना चाहता था. मैं आने वाले वर्षों में वास्तव में आगे देख रहा हूं कि मैं अपने लिए एक नाम बना सकूं और उम्मीद है कि मैं उन टीमों के लिए चैंपियनशिप जीत सकूं जिनके लिए मैं खेलता हूं"
उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) ए्क शानदार बल्लेबाज है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. इसका जलवा उन्होंने 2012 में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) जिताने पर दिखा दिया था. लेकिन भारत की IPL में प्रशंसकों और विशेषज्ञों की उम्मीदों पर कोई खास प्रभाव नहीं डाल पाए. आईपीएल में उन्मुक्त दिल्ली, मुंबई और राजस्थान के लिए खेले, लेकिन प्रभावित करने में असफल रहे, संन्यास की घोषणा के बाद वह अमेरिका चले गए और अमेरिका में माइनर लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया.