केन विलियमसन सहित ये 3 बदकिस्मत कप्तान, छोटी सी गलती की वजह से गंवा चुके हैं वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका
Published - 12 Jun 2022, 01:17 PM

Table of Contents
क्रिकेट (Cricket) गलियारों में कई कप्तान ऐसे रहे जिन्होंने अपने कार्यकाल में टीम को विश्व चैंपियन बनाया। क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में कई ऐसे कप्तान रहे हैं जिन्होंने अपनी दमदार कप्तानी से सफल कप्तानों की किताब में अपना नाम सुनहरे शब्दों में लिखा है। एक दौर के बाद हर टीम के कप्तान बदलते हैं। कुछ कप्तान आते हैं जिनका नाम सफल कप्तानों में शुमार होता है तो कुछ ऐसे रहते हैं जिनके लिए 'बदकिस्मत' शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।
पिछले कुछ दशकों में हमने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, भारत के एमएस धोनी और पाकिस्तान के 'इमरान खान' जैसे कई सफल कप्तानों को देखा है। लेकिन कुछ ऐसे कप्तान भी रहे हैं, जिन्होंने लंबे समय तक अपनी टीम की कप्तानी की, लेकिन फिर भी इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket) में उतने सफल नहीं हो पाए। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन तीन बदकिस्मत कप्तानों (Unlucky Captains) के बारे में बताने जा रहे हैं।
Cricket जगत के 3 बदकिस्मत कप्तान, अपनी खामियों की वजह से गंवाया ‘वर्ल्ड चैम्पियन’ कहलाने का सुनहरा मौका
महेला जयवर्धने
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/02/828690-mahela-jayawardena.jpg)
इस लिस्ट में पहला नाम श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) का है। साल 2006 में महेला जयवर्धने ने बेस्ट इंटरनेशनल कैप्टन ऑफ द ईयर का टाइटल हासिल किया था। जयवर्धने की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम 2007 के आईसीसी विश्व कप के फाइनल में रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से हारकर फाइनल में पहुंची थी। लेकिन इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम की कपानी में बदलाव लाने का फैसला किया और टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा को सौंपी गई। बाद में, वर्ल्ड कप-2022 कप में महेला ने वाइस-कैप्टन के पद से भी इस्तीफा दे दिया।
इंजमाम उल हक
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/05/inzamam-ul-haq.jpg)
इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इकलौते ऐसे कैप्टन रहे, जिनकी अगुवाई में टीम को 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में मुंह की खानी पड़ी। वह अपने सबसे बड़े समर्थक, कोच बॉब वूल्मर की रहस्यमय मौत के बाद से एक अनिश्चित स्थिति में है। भारत-पाक फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया से मात खाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनसे टीम की कप्तानी छीन ली।
इसके बाद उन्हें कभी भी टीम की कमान नहीं सौंपी गई। जिसे देखकर साफ स्पष्ट हो गया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उल हक को पुनः टीम की कमान सौंप कर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता। इंजमाम-उल-हक के बाद, पीसीबी ने अनुभवी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान का अगला कप्तान नियुक्त किया।
केन विलियमसन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/11/329669.jpg)
केन विलियमसन भले ही एक अच्छे बल्लेबाज हो, लेकिन कप्तानी के मामले में उनकी किस्मत बेहद ही खराब है। केन चाहे कप्तानी अपनी नेशनल टीम की कर रहे हो या आईपीएल की टीम की, वें इस रोल में हमेशा ही फ्लॉप नजर आए हैं। 2019 क्रिकेट विश्व कप में केन की गलती को कोई नहीं भूल सकता। केन विलियमसन कीवी टीम का नेतृत्व कर रहे थे और यह दूसरी बार था जब न्यूजीलैंड विश्व कप फाइनल खेल रहा था।
सुपर ओवर के टाई के बाद बाउंड्री के आधार पर परिणाम घोषित किया गया और इंग्लैंड ने ट्रॉफी जीती क्योंकि उनके बल्लेबाजों ने अधिक चौके लगाए। 2021 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को भी हराया था। ऐसे में केन विलियमसन ने अपनी बदकिस्मती के चलते वर्ल्ड चैंपियन कहलाने का सुनहरा मौका खो दिया।
Tagged:
Inzamam-UL-Haq Kane Williamsan Mahela Jayawardene