UAE vs SCO: 50 ओवर के मैच में 200 रन भी नहीं बना सकी यूएई, गेंदबाजों को थाली में परोसकर दिये विकेट, 8 विकेट से स्कॉटलैंड ने फतेह की जीत

Published - 15 May 2025, 01:29 PM | Updated - 15 May 2025, 01:32 PM

United Arab Emirates cricket team ,  scotland cricket team,  UAE vs SCO,  ICC Cricket World Cup League  2023-27

UAE vs SCO: स्कॉटलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के बीच आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग टू 2023-27 में मुकाबला खेला गया। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता है, जो वन डे इंटरनेशनल प्रारूप में खेली जाती है और यह तीन-लीग (अब दो लीग) क्रिकेट विश्व कप योग्यता प्रणाली का दूसरा स्तर है, जिसे 2019 में पेश किया गया था।

इस टूर्नामेंट में यूएई को 14 मई को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 50 ओवर में यह टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ 200 रन भी नहीं बना सकी। वे सिर्फ 161 रन पर ऑल आउट हो गए। जवाब में स्कॉटलैंड ने आसान लक्ष्य को 24 ओवर में ही बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। ऐसे में आइए आपको इस मैच के बारे में विस्तार से बताते हैं

UAE vs SCO मैच में यूएई 161 पर ढेर

 United Arab Emirates cricket team , scotland cricket team, UAE vs SCO, ICC Cricket World Cup League 2023-27

दरअसल यूएई और स्कॉटलैंड (UAE vs SCO) के बीच यह लीग 66 का मैच था। टॉस जीतकर यूएई ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका यह फैसला बहुत गलत साबित हुआ। क्योंकि एक बल्लेबाज भी बहुत अच्छा नहीं खेल पाता। यूएई की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि टीम का सबसे बड़ा स्कोर 66 रन रहा।

यानी पूरी पारी में कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं था जो बड़ी पारी खेल सके। 66 रन मोहम्मद वसीम ने बनाए। उन्होंने ये रन 75 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से बनाए। बाकी बल्लेबाज सिर्फ 10-12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। परिणामस्वरूप, यूएई की टीम 47.5 ओवर में मात्र 161 रन ही बना सकी

UAE vs SCO: ब्रैड करी-ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे अधिक परेशान किया

स्कॉटलैंड की तरह ही ब्रैड करी-ब्रैंडन मैकमुलेन ने यूएई को 161 पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों ने अपने 10 ओवर में 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा गेंदबाजों ने विकेट लेकर यूएई की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।

UAE vs SCO: स्कॉटलैंड ने मात्र 24 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया

यूएई के 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड ने मात्र 24 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस लक्ष्य को हासिल करने में जॉर्ज मुनसे ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने तूफानी खेल दिखाते हुए 56 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 45 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के लगाए।

उनके अलावा ब्रैंडन मैकमुलेन ने 50 रन बनाए। उनके साथ कप्तान रिची बेरिंगटन ने भी अच्छा खेल दिखाया। उनके बल्ले से भी मात्र 35 रन निकले। गेंदबाजी की बात करें तो यूएई की गेंदबाजी भी खराब रही। वे सिर्फ दो विकेट ही ले पाए। नतीजतन उन्हें 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढिए: Virat Kohli की जगह कौन होगा टेस्ट क्रिकेट में नया किंग

ये भी पढिए: IPL 2025 में चुने जा रहे रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को नहीं ले सकेंगी फ्रेंचाइजियां

Tagged:

ICC Cricket World Cup UAE vs SCO Scotland Cricket team UAE Cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.