UAE vs BAN: यूएई ने किया बांग्लादेश का शिकार, पहली बार टी20 मैच में थमाई हार, दोहराया 29 साल पुराना इतिहास
Published - 20 May 2025, 11:53 AM | Updated - 20 May 2025, 11:56 AM

Table of Contents
UAE vs BAN: भारत में एक तरफ जहां आईपीएल का खुमार है। वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी देश बांग्लादेश यूएई के दौरे पर है। इस दौरान वह मेजबान के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है। दोनों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 19 मई को शारजाह में हुआ।
इस मैच में मेजबान ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। साथ ही 29 साल का इतिहास भी दोहराया गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है कि यूएई ने बांग्लादेश जैसी बड़ी टीम को उसकी कैद में हराया हो। ऐसे में आइए आपको बताते हैं पूरे मैच का हाल...?
UAE vs BAN दूसरे मैच में मेहमान टीम ने 205 रन बनाए

यूएई ने बांग्लादेश (UAE vs BAN)के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला सही नहीं रहा, क्योंकि मेजबान टीम ने 20 ओवर में 205 रन का लक्ष्य दिया। इस दौरान तनजीद हसन और लिटन दास ने पारी की शुरुआत की और बढ़िया रन बनाए। तनजीद ने 33 गेंदों पर 59 रन और लिटन ने 32 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली। इसके अलावा तौहीद ने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए। नतीजा पूरी टीम ने 5 विकेट पर 205 रन बनाए।
गेंदबाजी में जवादुल्लाह ने 45 रन देकर 3 विकेट लेकर यूएई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए। उनके अलावा सगीर खान ने भी 2 विकेट लिए।
कप्तान मुहम्मद वसीम ने खेली मैच जिताऊ पारी

बांग्लादेश द्वारा दिए(UAE vs BAN) गए 205 रनों के लक्ष्य को यूएई ने एक गेंद शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया। इस लक्ष्य को हासिल करने में कप्तान मुहम्मद वसीम ने सबसे अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 82 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मुहम्मद जोहैब ने भी 38 रन बनाए। हैदर अली ने 6 गेंदों पर 15 रन बनाकर मैच खत्म किया और अपनी टीम को एक गेंद और 2 विकेट शेष रहते मैच जिताया।
यूएई ने दोहराया 29 साल पुराना इतिहास
बांग्लादेश की गेंदबाजी(UAE vs BAN) की बात करें तो उनके सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए। शोरफुल इस्लाम, नाहिद राणा और रिशाद हुसैन सभी ने दो-दो विकेट लिए। उनके अलावा तनवीर इस्लाम और तंजीम हसन शाकिब ने एक-एक विकेट लिया। लेकिन इसके बावजूद वे मैच हार गए। आपको बता दें कि यूएई ने बांग्लादेश को पहले भी हराया है। लेकिन उस समय फॉर्मेट वनडे था।
गौरतलब है कि उन्होंने 1994 की आईसीसी ट्रॉफी और 1996 के विश्व कप क्वालीफायर में उन्हें हराया था, जो वनडे फॉर्मेट में खेले गए थे। यानी फॉर्मेट भले ही अलग हो, लेकिन इस बार उन्होंने 29 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश को हराने का कारनामा किया है।
ये भी पढिए : संन्यास के बाद कॉमेंट्री करेंगे Virat Kohli ?
Tagged:
unite arab emirates cricket team UAE vs BAN bangladesh cricket team Muhammad Waseem Litton Das