IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच इस शर्त पर होगी क्रिकेट सीरीज, अनुराग ठाकुर ने कर दिया बड़ा खुलासा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs PAK: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच इस शर्त पर होगी क्रिकेट सीरीज, अनुराग ठाकुर ने कर दिया बड़ा खुलासा

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाना वाला मुकाबला सबसे ज्यादा देखा जाता है. दोनों टीमों को एक साथ देखने के लिए दुनिया थम सी जाती है. दोनों देशों में क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान को 228 रनों करारी शिकस्त दी थी.

जिसके बाद से आवाजें उठनी शुरु हो गई कि दोनों टीमों के बीच एक द्विपक्षीय सीरीज खेली जानी चाहिए. मगर भारत-पाकिस्तान सरकार के अपने कुछ मसले हैं, जिसकी वजह से लंबे समय से दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. वहीं अब इस मामले पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई हैं.

अनुराग ठाकुर ने IND vs PAK सीरीज पर तोड़ी चुप्पी

publive-image Anurag Thakur

पाकिस्तान लंबे समय से भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज सीरीज खेलने की मांग कर रहा है. पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने भी BCCI से भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच किए जाने का मुद्दा उठाया गया था. लेकिन भारत ने उनके इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया था.

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आंतकी हमले में भारती सेना के तीन बड़े अधिकारी शहीद हो गए. जिसमें पाकिस्तान के आंतकी संगठनों की सम्मिलित होने की आशंका जताई जा रही है. इस घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा है. वहीं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) सीरीज को लेकर कहा,

"बीसीसीआई ने पहले फैसला किया था कि हम पाकिस्तान के साथ तब तक किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज या मैच नहीं खेलेंगे जब तक वे आतंकवाद, सीमा पार हमलों और घुसपैठ को खत्म नहीं कर देते."

भारत ने पाकिस्तान में नहीं खेले एशिया कप के मुकाबले

IND vs PAK match world cup 2023

पाकिस्तान के आंतकी संगठनों के द्वारा भारत के जम्मू-कश्मीर में हमले कराए जाते रहे हैं. जिसका जिक्र भारतीय सरकार हमेशा करती रही है. बॉर्डर पर सीज फायरिंग और भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के के बिगड़ते राजनीति संबंधो के चलते क्रिकेट पर बुरा आसर पड़ा है.

यही कारण है कि भारत और पाकिस्तान के खराब संबंधों के चलते भारतीय टीम  एशिया कप 2023 में पाकिस्तान नहीं गई. एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने भारत के सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल श्रीलंका में रखें. बता दें कि दोनों देशों के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज 2013 में खेली गई थी.

यह भी पढ़े: ”कुछ शर्म बची हो तो संन्यास ले ले भाई ”, ODI में सूर्या की बैटिंग पर लगा ग्रहण, तो फैंस ने लगाई लताड़

anurag thakur IND vs PAK 2023