राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का हेड कोच कौन होगा? जिस पर काफी तीखी बहस देखने को मिली. आखिरकार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम फाइनल किया जा चुका है. वह श्रीलंका के खिलाफ अपना पदभार संभाल सकते हैं. उससे पहले यह चर्चा जोरों पर है कि कोच की भूमिका में आते ही गंभीर बड़े बदलाव कर सकते हैं. सीनियर्स प्लेयर्स की छुट्टी हो सकती है. इस बीच उनकी एक बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय स्पष्ट कर दी है.
Gautam Gambhir प्लेयर्स पर कस सकते हैं लगाम
- क्रिकेट में लंबे समय से एक प्रथा चलती हुई आ रही है कि कुछ खिलाड़ी अपनी इच्छा के अनुसार तीनों फॉर्मेट में खेलना पसंद नहीं करते हैं.
- उदारण के तौर पर हार्दिक पांड्या को लिया जा सकता है. वह टेस्ट से दूर रहते हैं. उन्हें वनडे और टी20 में खेलना पसंद है.
- रिपोर्ट्स के मुताबित गंभीर का चाहते हैं कि भारतीय खिलाड़ी तीनों प्रारूप में खेले. वह किसी खिलाड़ी को एक फॉर्मेट में खेलने को सपोर्ट नहीं करते हैं.
- खिलाड़ियों को अपने देश के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने के लिए तत्पर तैयार रहना चाहिए.
वर्कलॉक के नाम पर नहीं चलेगी मनमानी
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साफ शब्दों में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों संदेश दें दिया है.
- लगातार क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी वर्कलॉड का रोना-धोना शुरूकर रेस्ट लेना पसंद करते हैं.
- लेकिन, गंभीर इन सब बातों के खिलाफ है. उनका मानना है कि वह वर्कलॉड में विश्वास नहीं रखते हैं.
- गंभीर का कहना हैं कि यदि आप चोटिल हैं, तो पुनर्वास केंद्र (NCA) जाएं, रिकवरी करे और फिर से खेलें.
- उनकी इन बातों से साफ होता है कि भविष्य में विराट और रोहित को आराम नहीं दिया जाएगा.
टाइटल जीतने के बाद रेस्ट पर हैं ये खिलाड़ी
- टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर विराट कोहली को आराम दिया गया है.
- वह अपने परिवार से मिलने के लिए लंदन में रवाना हो चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानेतो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट को रेस्ट दिया जा सकता है.
- वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं. उन्हें भी जिम्बाब्वे दौरे पर रेस्ट दिया गया है.
Gautam Gambhir wants Indian players to play all three formats.
— Avesh Yadav (@Aveshyadav) July 13, 2024
He is not a big fan of specialisation and believes players should be available for all three formats.
He doesn't believe in workload management and said if you are injured, go to rehab, recover and play again. pic.twitter.com/4e9FigtYFa
यह भी पढ़े: VIDEO: 18 साल बाद पाकिस्तान को देख खौला इरफान पठान का खून, रफ्तार भरी गेंद से उखाड़ी युनिस खान की गिल्ली