रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जबकि हेड कोच की भूमिका में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पूरी सीरीज पर करीब से निगाहें बनाए हुए हैं. इस सीरीज में रोहित-द्रविड़ के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. इनके नेतृत्व में कई प्लेयर्स की वापसी हुई है जबकि कई युवा खिलाड़ी लंबे समय से अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है. रोहित की कप्तानी में एक लंबे अर्से के बाद युवा खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चुना गया था. कप्तान ने करियर शुरु होने से पहले ही नजरअंदाज करना शुरू कर दिया. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उस प्लेयर्स के बारे में...
Rohit Sharma की कप्तानी में नहीं मिला मौका
विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान उन्होंने अपनी प्लेइंग-11 का खुलासा किया तो उसमें डेब्यूटेंट सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की जगह रजत पाटीदार को शामिल किया गया.
जिसके बाद सरफराज के फैंस थोड़ा निराश नजर आए. मैच से पहले माना जा रहा था कि सरफराज को मौका मिल सकता है, क्योंकि सोशल मीडिया पर उनकी रोहित के साथ फोटोज वायरल हुई थी. इसके अलावा वह नेट पर कड़ा अभ्यास भी करते हुए दिखाई पड़े. इन सब के बावजूद सफराज को उनकी कप्तानी में डेब्यू करने का मौका मिल सका.
इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ सरफराज ने ठोका था शतक
घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने लोहा मनवाया है. उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड है. सरफराज खान टेस्ट प्रारूप में लंबी बल्लेबाजी करने का माद्दा रखते हैं. जिसकी तख्त जरूरत होती है. दूसरा वह मीडिल ऑर्डर में भारत की पारी को विशाल आकार दें सकते हैं.
सरफराज इन दिनों शानदार फॉर्म में भी है. उन्होंने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 161 रनों की पारी खेली थी. जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में हुआ है. लेकिन, वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी डेब्यू करने से वंचित रहे गए.