टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने की तिरंगे से गद्दारी, अचानक भारत छोड़ बांग्लादेश को बनाया चैंपियन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Under the coaching of former team India player Wasim Jaffer Bangladesh won the U19 Asia Cup 2023 title for the 1st time

Team India: दुबई में अंडर 19 एशिया कप खेला जा रहा था. माना जा रहा था कि 8 बार अंडर 19 एशिया कप का खिताब जीत चुकी टीम इंडिया 9 वीं बार ये टूर्नामेंट जीतने में कामयाब रहेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में बांग्लादेश के हाथों हारकर बाहर होना पड़ा. फाइनल में बांग्लादेश ने यूएई को रौंदते हुए पहली बार अंडर 19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत में टीम इंडिया (Team India) के एक पूर्व स्टार का अहम योगदान रहा.

Team India के इस दिग्गज के दम पर बांग्लादेश बनीं चैंपियन

Wasim Jaffer Wasim Jaffer

अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 282 रन बनाए. इसके बाद यूएई को 24.5 ओवरों में सिर्फ 87 रन पर समेटते हुए मैच 195 रन के विशाल अंतर से जीत लिया. बांग्लादेश की इस जीत में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज और बांग्लादेश टीम की कोचिंग कर रहे वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने बड़ी भूमिका निभाई.

तस्वीर शेयर कर वसीम जाफर ने दी बधाई

Wasim Jaffer (1) Wasim Jaffer

अंडर 19 एशिया कप में बांग्लादेश को विजेता बनाने के बाद भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने 'एक्स' पर तस्वीर शेयर की है जिसमें वे बांग्लादेशी खिलाड़ियों और ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा है, 'बांग्लादेश के लिए पहला अंडर 19 एशिया कप. हमने एक सपना देखा था जिसे बच्चों ने आज पूरा किया. इस पर मुझे खुशी और गर्व है. बहुत अच्छा खेले एशिया के चैंपियंस.'

8 साल का रहा है अंतराष्ट्रीय करियर

Wasim Jaffer Wasim Jaffer

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को उनकी क्षमता के अनुरुप टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला. 45 वर्षीय जाफर ने 2000 से 2008 के बीच भारतीय टीम की तरफ से 31 टेस्ट में 34.11 की औसत से 5 शतक जिसमें 2 दोहरे शतक थे और 11 अर्धशतक जड़ते हुए 1944 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 212 रहा. 2 वनडे में उनके बल्ले से 10 रन निकले.

मुंबई से की तरफ से खेलने वाले जाफऱ का घरेलू करियर बेहतरीन रहा है. 260 प्रथम श्रेणी मैचों में 50.67 की औसत से 57 शतक लगाते हुए इस खिलाड़ी ने 19410 रन बनाए हैं. वहीं 118 लिस्ट ए मैचों में 10 शतक जड़ते हुए उन्होंने 4849 रन बनाए. करियर के आखिरी समय में वे विदर्भ की तरफ से भी खेले.

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के बाद KKR ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान, ‘जूनियर विराट’ को सौंपी कमान

ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

team india wasim jaffer bangladesh cricket team U-19 Asia Cup 2023