रोहित शर्मा की कप्तानी में गेंदबाज से ऑल राउंडर बन गया ये खिलाड़ी, अपने दम पर जिता रहा है हारी हुई बाजी

Published - 26 Feb 2024, 02:18 PM

Rohit Sharma की कप्तानी में गेंदबाज से ऑल राउंडर बन गया ये खिलाड़ी, अपने दम पर जिता रहा है हारी हुई ब...

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है। उन्होंने अपनी टीम पर भरोसा जताते हुए ऐसे खिलाड़ियों को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जो आउट ऑफ फॉर्म थे। इस बीच टीम इंडिया का एक खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में ऑलराउंडर बनकर उभरा है। इस खिलाड़ी ने अब गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी में भी काफी धार लगा ली है, जिसका बाद इसको मैच विनर खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी.....

Rohit Sharma की कप्तानी में गेंदबाज से ऑल राउंडर बन गया ये खिलाड़ी

Rohit Sharma

इसमें कोई शक नहीं कि जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है, तब से उनके नेतृत्व में खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। उनकी कप्तानी में खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है। इसी बीच भारतीय टीम के तेज गेंदबाज कुलदीप भी रोहित शर्मा की कप्तानी में एक ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं।

उन्होंने अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी काफी योगदान दिया है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले गए मैच में कुलदीप यादव ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का कमाल दिखाया। रोहित शर्मा, शुबमन गिल, रवींद्र जड़ेजा जैसे खिलाड़ियों के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का जादू बिखेरा और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

पहले भी बतौर बल्लेबाज दिखाया था शानदार प्रदर्शन

Rohit Sharma

कुलदीप यादव ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 28 रन की उपयोगी पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर 76 रन की साझेदारी की। हालांकि, इससे पहले भी वह भारत के लिए जुझारू पारी खेल चुके हैं। साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में कुलदीप यादव ने अपनी दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 40 रन बनाए थे।

अपनी इस प्रदर्शन से कुलदीप यादव ने यह साबित किया है कि वह गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और वह जानते हैं कि कब आक्रामक और कब रक्षात्मक खेलना है। इसके अलावा वह दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन करना जानते हैं। लिहाजा, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में कुलदीप यादव एक ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma Ind vs Eng IND vs ENG 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर