New Update
शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में चांस नहीं मिला पाया. लेकिन, उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर मौका मिला. उनके खेलने का अवसर ना के बराबर थे. इसलिए बीसीसीआई ने उन्हें भारत बुला लिया. स्वदेश लौटते ही बीसीसीआई ने उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान नियुक्त कर दिया जो 5 टी20 मैचो में जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के लिए कप्तानी करेंगे. लेकिन, उनकी कप्तानी में ये टैलेंटेड खिलाड़ी पूरे दौरे पर दर्शक बनकर रह जाएगा.
Shubman Gill की कैप्टेंसी में इस प्लेयर को नहीं मिलेगा मौका?
- रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में शुभमन गिल (Shubman Gill) को जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान चुना गया.
- उनकी कप्तानी में रियान पराग और अभिषेक शर्मा को डेब्यू का मौका मिल सकता है. जबकि एक खिलाड़ी ऐसा है जो एकादश का हिस्सा नहीं बन पाएगा.
- वह खिलाड़ी कोई नहीं बल्कि इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल हैं.
ध्रुव जुरेल को इस वजह से नहीं मिलेगा चांस
- जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को चुना गया है.
- 23 वर्षीय जुरेल का यह पहला विदेश दौरा है. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल टेस्ट में डेब्यू किया था.
- जहां उन्होंने 3 मैचों की 4 पारियों में 60 से पर की औसत से 190 रन बनाए थे. लेकिन, टी20 में ध्रुव का डेब्यू मुश्किल दिख रहा है.
- क्योंकि, विकेटकीपर के तौर पर सीनियर प्लेयर संजू सैमसन को चुना जा सकता है जबकि ध्रुव के बाहर रखा जा सकता है.
एकादश में संजू मार सकते हैं बाजी
- जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज में संजू सैमसन बाजी मार सकते हैं. क्योंकि, वह अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं.
- संजू ने आईपीएल 2024 में 14 मैचों में करीब 49 की औसत से 531 रन बनाए थे. जबकि कीपिंग में 6 कैच और 1 स्टंप किया था.
- ध्रुव ने अभी भारत के लिए एक भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं खेला है.वहीं संजू इस फॉर्मेट में भारत के लिए 25 मैच खेल सकते हैं.
- ऐसे में शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी कप्तानी कोई जोखिंम ना लेते हुए ध्रुव को नहीं संजू को चांस दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल शुरू होने से चंद घंटे पहले आई बुरी खबर, एक साथ इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने लिया संन्यास