Team India: साउथ अफ्रीका में आयोजित अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. लीग स्टेज में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद यंग इंडिया ने सुपर सिक्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार चौथी जीत दर्ज की, जिसके बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. सुपर सिक्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले मुशीर खान और सौम्या पांडे की गेंदबाजी ने 4 विकेट लेकर भारत को 214 रनों से बड़ी जीत दिलाई. लेकिन इस मैच में सिर्फ 2 विकेट लेने वाले राज लिंबानी चर्चा में है. भारतीय प्रशंसक उन्हें 'स्विंग मास्टर' भी कहने लगे. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
Team India के राज लिंबानी पहली गेंद से बरपाते कहर
18 साल के राज लिम्बानी गुजरात के बड़ौदा के रहने वाले हैं. राज की अंदर आती गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India)की ओर से खेलते हुए पारी का पहला ओवर डालने आए राज ने पहली ही गेंद पर टॉम जोन्स को बोल्ड कर दिया. बाद में एक और विकेट लिया. इस मैच में गेंद ऑफ स्टंप से टकराने के बाद इतनी तेजी से अंदर की ओर नहीं आ रही थी कि बल्लेबाज समय रहते बल्ला नीचे नहीं ला सका. गेंद इतनी तेज थी कि विकेट पर लग रही थी.
क्रिकेट के लिए घर छोड़ दिया
टीम इंडिया (Team India)के गेंदबाज राज लिंबानी की निजी जिंदगी की बात करें तो वह किसान परिवार से हैं. उनके पिता एक किसान हैं. आपको बता दें कि क्रिकेट के लिए उन्होंने 12 साल की उम्र में घर छोड़कर वडोदरा शिफ्ट होने का फैसला किया था. उनका क्रिकेट क्लब वडोदरा में जहां लिम्बानी रहते थे, वहां से 14 किमी दूर था. बस के लिए पैसे न होने के कारण वह साइकिल से क्रिकेट क्लब जाते थे. हर दिन साइकिल से 28 किमी सफर करने से टीम इंडिया के लिंबानी का स्टैमिना काफी बढ़ गया.
140 की स्पीड से फेंकी गेंद
राज लिगबानी धीरे-धीरे बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की सभी टीमों का हिस्सा बन गए. उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी, कर्नल सीके नायडू, अंडर 19 चैलेंजर्स ट्रॉफी और अंडर 23 एकदिवसीय टूर्नामेंट में भाग लिया . जानकारी के लिए बता दें कि राज 140 की स्पीड से गेंद फेंकते है. टीम इंडिया (Team India) के लिए अंडर-19 एशिया कप में हिस्सा लेने से पहले लिम्बानी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग करते थे. यहां उन्होंने पिछले साल 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल की थी. अब लिंबानी इस ट्रेनिंग का असर अंडर-19 वर्ल्ड कप में दिखा रहे हैं.