ICC ने चुनी Under-19 World cup 2022 की मोस्ट वैल्यूएबल टीम, यश ढुल को चुना कप्तान

author-image
Amit Choudhary
New Update
Under-19 World cup 2022

रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए Under-19 World cup 2022 के फाइनल मैच के साथ ही इस टूर्नामेंट का समापन हो गया. मैच में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. भारतीय युवा टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्राफी पर कब्जा किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी (ICC) ने Under-19 World cup 2022 के बाद एक मोस्ट वैल्यूएबल टीम का ऐलान किया है. यश ढुल को इस टीम का भी कप्तान बनाया गया है.

यश ढुल के हाथो में मोस्ट वैल्यूएबल टीम की कमान

 Under-19 World cup 2022

भारत ने इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड 5वी बार इस टूर्नामेंट को जीता है. इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. जिसके बाद आईसीसी के द्वारा चयनित Under-19 World cup 2022 की बेस्ट टीम में भारत के 3 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

भारत के अलावा 7 अलग-अलग देशों के खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. टीम इंडिया को ट्राफी दिलाने वाले कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) इस मोस्ट वैल्यूएबल टीम के भी कप्तान हैं. उनके अलावा फाइनल में 5 विकेट लेने वाले राज बावा (Raj Bawa) और स्पिन विक्की ओस्तवाल (Vicky Ostawal) को भी इस टीम में जगह दी गयी है.

8 अलग-अलग देशों के खिलाड़ी हैं टीम में शामिल

 Under-19 World cup 2022

Under-19 World cup 2022 के मोस्ट वैल्यूएबल टीम का चयन कमेंटेटर सैमुअल बद्री (Samuel Badree) और नताली जर्मनोस के अलावा आईसीसी मैच रेफरी ग्रीम लाबरॉय और पत्रकार संदीपन बनर्जी के चयन पैनल ने किया. इस टीम आठ देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी हैं. मोस्ट वैल्यूएबल टीम में तेज गेंदबाजों में जोश बायडेन, अवैस अली और रिपन मोंडोल जैसे खिलाड़ियों के अलावा ऑलराउंडर टॉम प्रेस्ट (Tom Prest) हैं और ड्यूनिथ वेलालेज और विकी ओस्तवाल स्पिन का विकल्प प्रदान कर रहे हैं.

"बेबी एबी" को मिला प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार

 Under-19 World cup 2022

बल्लेबाजी में प्रेस्ट के साथ, पाकिस्तान के हसिबुलाह खान (Hasibullah Khan), कप्तान यश ढुल के अलावा "बेबी एबी" के नाम से मशहूर हुए साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) शामिल है. डेवाल्ड ब्रेविस को Under-19 World cup 2022 में उनके रिकॉर्ड तोड़ रन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में घोषित किया गया था. उन्होंने इस पुरे टूर्नामेंट में 506 रन बनाए. जो अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन है. उन्होंने शिखर धवन के 18 साल पहले का रिकॉर्ड तोड़ा है.

ICC U19 Men’s Cricket World Cup 2022 की मोस्ट वैल्यूएबल टीम

हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर, पाकिस्तान)
टीग विली (ऑस्ट्रेलिया)
डेवाल्ड ब्रेविस (साउथ अफ्रीका)
यश ढुल (कप्तान, भारत)
टॉम प्रेस्ट (इंग्लैंड)
ड्यूनिथ वेलालेज (श्रीलंका)
राज बावा (भारत)
विकी ओस्तवाल (भारत)
रिपोन मोंडोल (बांग्लादेश)
अवैस अली (पाकिस्तान)
जोश बायडेन (इंग्लैंड)
नूर अहमद (अफगानिस्तान)

icc team india Under 19 World cup 2022 yash dhull Dewald Brevis Raj Bawa