VIDEO: Under-19 WC 2022 में कोरोना के बाद भूकंप का कहर, हिलने लगा पूरा ग्राउंड

author-image
Amit Choudhary
New Update
Under-19 World cup 2022

Under-19 World cup 2022 अब अपने आखिरी दौर में पहुँच गया है. शनिवार को भारत और बंगलादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए आखिरी क्वार्टरफाइनल मैच के साथ सेमीफाइनल की स्थिति साफ़ हो गयी है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश से पिछले साल की फाइनल में मिली हार का बदला लेते हुए 5 विकेट से एक शानदार जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की है. शनिवार को इस मैच के अलावा ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड (IRE vs ZIM) के बीच भी एक मैच खेला गया. जिसमे एक काफी अजीब घटना घटी.

मैच के दौरान महसूस हुए भूकंप के झटके

Under-19 World cup 2022 में 9-12वें स्थान के लिए खेले जा रहे मुकाबले में ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच पोर्ट ऑफ़ स्पेन के क्वींस पार्क ओवर मैदान पर भिडंत हुई. इस मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या देखने को मिला. दरअसल इस मैच के ज़िम्बाब्वे की बल्लेबाज़ी के दौरान पोर्ट ऑफ़ स्पेन के तट पर आए भूकंप के झटके क्वींस पार्क ओवर मैदान पर महसूस हुए. हालांकि इसका मैच पर कोई असर नहीं हुआ. मीडिया बॉक्स में इस झटके को महसूस किये गए, और कमेंटेटर्स ने इसके बारे में लोगों को बताया.

मैच के ऊपर नहीं पड़ा कोई प्रभाव

Under-19 World cup 2022

ज़िम्बाब्वे की पारी में आयरलैंड के लिए पारी का छठा ओवर स्पिन गेंदबाज मैथ्यू हम्फ़्रीज़ (Matthew Humphreys) दाल रहे थे. ओवर की पांचवी गेंद पर मैच का प्रसारण कर रहा कैमरा जोर-जोर से हिलने लगा. जैसे ही कैमेरा हिलने लगा, मैच पर कॉमेंट्री कर रहे ऐंड्रयू लियोनार्ड (Andrew Lionard) ने कहा, "मुझे लगता है कि धरती कांप रही है। (हंसते हुए) जी हां, सच में भूकंप आया है. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बग़ल से कोई ट्रेन गुज़र रही हो लेकिन क्वींस पार्क ओवल का पूरा मीडिया सेंटर हिल रहा था.

हालाँकि मैच पर इसका कोई प्रभाव नहीं पडा. बल्लेबाज़ ब्रायन बेनेट (Brian Bennett) ने मिड ऑफ़ की दिशा में रक्षात्मक शॉट खेला. अगली ही गेंद को उन्होंने चौके के लिए भेज दिया जैसे कि कुछ हुआ ही न हो. दोनों ही टीमें Under-19 World cup 2022 ग्रुप स्टेग के मुकाबले में अपने-अपने ग्रुप में तीसरे पायदान पर रही है. वही Under-19 World cup 2022 सेमीफाइनल की बात करें तो, भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान इस स्टेज पर पहुंची है.

Under 19 World cup 2022 IND vs BAN