Under-19 World cup 2021 में 'बेबी एबी' ने अपने नाम किया एक ख़ास रिकॉर्ड, शिखर धवन को छोड़ा पीछे

author-image
Amit Choudhary
New Update
Dewald Brevis- Ab De villiers

Under-19 World cup 2021 में सांतवे स्थान के लिए साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच भिडंत हुई. इस मैच में साउथ अफ्रीका के युवा स्टार बल्लेबाज  डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने मौजूदा टूर्नामेंट में एक और ताबड़तोड़ शतक लगाया. इसी के साथ उन्होंने एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है. डेवाल्ड ब्रेविस अब अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाम था.

'बेबी एबी' ने तोड़ा शिखर धवन का ख़ास रिकॉर्ड

Under-19 World cup 2021

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच Under-19 World cup 2021 में सांतवे स्थान के लिए खेले गए मैच में 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर हो रहे दक्षिण अफ्रीका के स्टार अंडर-19 क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने 130 गेंदों पर 138 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को 2 विकेट से एक शानदार जीत दिलाई. इस दौरान उन्होंने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला है.

एक अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज था, लेकिन अब यह ब्रेविस के नाम हो गया है. शिखर धवन ने 2004 अंडर-19 वर्ल्ड कप में कुल 505 रन बनाए थे, वहीं ब्रेविस के नाम अब 506 रन बनाए हैं. ब्रेविस ने Under-19 World cup 2021 में 84.33 की औसत से ये रन बनाए हैं. ब्रेविस ने इस दौरान तीन शतक और दो अर्धशतक ठोके हैं.

आसपास भी नहीं है कोई

Under-19 World cup 2021

Under-19 World cup 2021 में अब केवल 2 मैच ही खेले जाने बाकी है. 5 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच ग्रैंड फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वही, उससे पहले 4 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच तीसरे स्थान के लिए भिडंत होगी. इस वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में डेवाल्ड ब्रेविस के आसपास भी कोई नहीं है. इस मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के हसीबुल्लाह खान (Haseebullah Khan) हैं, जिन्होंने छह मैचों में कुल 380 रन बनाए हैं. उनके पास अब कोई मैच नहीं बचा हुआ है.

वहीं, इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट (Tom Prest) ने इस सीजन में 292 रन बनाए हैं, लेकिन उनका भी ब्रेविस से आगे निकलना नामुमकिन सा ही नजर आ रहा है. ब्रेविस से आगे निकलने के लिए उन्हें भारत के खिलाफ फाइनल मैच में डबल सेंचुरी ठोकनी होगी.

shikhar dhawan Dewald Brevis