सम्मान समारोह के लिए अहमदाबाद पहुंची Under-19 चैंपियन टीम, स्टेडियम में सीनियर टीम के गेम का उठाया लुफ्ट
Published - 09 Feb 2022, 12:45 PM

बीते शनिवार को Under-19 team ने भारत को पाँचवी बार अन्डर-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया। भारत Under-19 team मंगलवार को स्वदेश से लौट कर अपने देश आई। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज से एम्स्टर्डम और दुबई के रास्ते बेंगलुरू की उड़ान ली थी। खिलाड़ी मंगलवार की शाम को अहमदाबाद पहुंचे। बीसीसीआई ने अन्डर-19 टीम के खिलाड़ियों के लिए बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया हुआ था। अन्डर-19 टीम के खिलाड़ी वनडे सीरीज के दूसरे मैच का लुफ्त उठा रहे हैं।
Under-19 team की मैच देखते हुए तस्वीर हुई वाइरल
5 फरवरी को भारतीय Under-19 team ने विदेशी सरजमीं पर भारत की जीत का परचम लहराया। उसने भारत के नाम पांचवीं बार अंडर-19 का खिताब कर दिया। उनका खेल बहुत सराहनीय रहा। विदेशी धरती पर अपने देश का नाम ऊंचा कर भारतीय अंडर-19 टीम मंगलवार शाम को अपने देश वापस लौटी है। उनके भारत लौटने के बाद बीसीसीआई ने उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। Under-19 team अपने सम्मान समारोह के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का लुफ्त उठाते हुए दिखें। इंडियन क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,
''हमारी विजयी अंडर19 वर्ल्ड कप विजेता टीम यहां अहमदाबाद में मौजूद है।''
अंडर-19 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच से पहले विराट कोहली ने अंडर-19 टीम के सदस्यों से ऑनलाइन बातचीत की थी। अब युवा खिलाड़ी खुद स्टेडियम में जाकर अपने फेवरेट खिलाड़ियों को खेलते हुए देख रहे हैं।
अन्डर-19 टीम का U-19 WC फाइनल में प्रदर्शन
इंग्लैंड को फाइनल में शनिवार 5 फरवरी 2022 को हराने के साथ ही पांच बार इसे जीतने वाली वह पहली टीम बनीं। भारत ने अब तक इसे साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में इसे जीता। आस्ट्रेलिया ने अब तक तीन (1988, 2002, 2010) बार इसे जीता है और वह दूसरे नंबर पर है।
भारत ने छह विकेट खोकर 14 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया । एक समय पर भारत के चार विकेट 97 रन पर गिर चुके थे और आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले कप्तान यश धुल 17 रन पर आउट हो गए । लेकिन निशांत सिंधू (54 गेंद में नाबाद 50) और बावा (35) ने 67 रन की साझेदारी करके टीम को संकट से निकाला। राज बावा को U-19 WC फाइनल में मेन ऑफ द मैच चुना गया।
Tagged:
Virat Kohliऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर