अंडर 19 का स्टार परफ़ॉर्मर बना सीनियर टीम का हिस्सा, ज़िम्बाब्वे के साथ सीरीज में मिल रहा डेब्यू का मौका

Published - 20 Jul 2025, 02:44 PM | Updated - 20 Jul 2025, 02:51 PM

Zimbabwe

Zimbabwe: भारत और इंग्लैंड (England vs India) के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला अब अपने चौथे मुक़ाबले की ओर बढ़ रही है, जो 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज में 1-2 से पिछड़ जाने के टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट ‘करो या मरो’ जैसा हो गया है।

यदि शुभमन गिल एंड कंपनी मैच हारती है, तो सीरीज़ गंवा देगी। लेकिन इससे पहले क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें अंडर 19 के स्टार परफ़ॉर्मर खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

Zimbabwe के साथ सीरीज में मिल रहा डेब्यू का मौका

मैनचेस्टर ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच का गवाह बनने जा रहा है। 23 जुलाई से दोनों टीमें इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने होगी। इस बीच क्रिकेट आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली आगामी तीन मैचों की T20I और दो मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए अपनी महिला टीमों की घोषणा कर दी है।

इसमें अंडर-19 क्रिकेट की एक उभरती हुई स्टार खिलाड़ी को सीनियर टीम में पहली बार जगह मिली है। यह युवा गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि लारा मैकब्राइड हैं, जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से चयनकर्ताओं का दिल जीता और राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई।

Zimbabwe के खिलाफ ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

इस साल जनवरी में हुए ICC अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप में लारा मैकब्राइडन आयरलैंड का प्रतिनिधित्व किया था, जहां वह काफी प्रभावशाली नजर आई। इसके बाद उन्हें पहली पारी राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। आ

यरलैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच यह रोमांचक सीरीज़ तीन T20I और दो वनडे मैचों की होगी, जिसका आगाज 20 जुलाई से डबलिन में होने जा रहा है। इस श्रृंखला में टीम की कमान गैबी लुईस को सौंपी गई है। जबकि ओरला प्रेंडरगैस्ट को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। आयरिश टीम को श्रृंखला में घरेली परिस्थितियों का फायदा मिल सकता है।

Zimbabwe सीरीज है आयरलैंड के लिए जरूरी

आयरलैंड के राष्ट्रीय महिला चयनकर्ता सियारा ओ'ब्रायन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज को जरूरी बताते हुए कहा कि,

"जिम्बाब्वे के खिलाफ ये मैच और उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज, अगस्त के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए एक महत्वपूर्ण शुरुआत है। लारा मैकब्राइड को पहली बार टीम में शामिल होते देखना बहुत अच्छा है, जो अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रही हैं और आगामी सीरीज लॉयड टेनेंट के लिए मुख्य कोच के रूप में पहला मैच भी है, इसलिए हम लॉयड और टीम को शुभकामनाएं देते हैं।"

इस दिन से होगा Ireland vs Zimbabwe सीरीज का आगाज

आयरलैंड और जिम्बाब्वे (Ireland vs Zimbabwe) के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज की मेजबानी की जिम्मेदारी डबलिन को दी गई है। पहला T20I 20 जुलाई को, दूसरा T20I 22 जुलाई को और तीसरा T20I 23 जुलाई को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के समापन के बाद दोनों टीमें एकदिवसीय सीरीज में आमने-सामने होंगी। दोनों एकदिवसीय मैच बेलफास्ट में खेले जाएंगे।

  • लारा मैकब्राइड को पहली बार सीनियर टीम में मौका मिला – अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बाद इस युवा तेज गेंदबाज को आयरलैंड की राष्ट्रीय महिला टीम में डेब्यू का मौका मिला है।
  • गैबी लुईस को टीम की कप्तानी सौंपी गई – आगामी सीरीज में आयरलैंड महिला टीम की अगुवाई गैबी लुईस करेंगी, जबकि ओरला प्रेंडरगैस्ट को उपकप्तान बनाया गया है।
  • कोच लॉयड टेनेंट का पहला मुकाबला – यह सीरीज आयरलैंड महिला टीम के नए कोच लॉयड टेनेंट के कार्यकाल की शुरुआत होगी।
  • तीन T20 और दो ODI मैचों की सीरीज – टी20 सीरीज 20 से 23 जुलाई के बीच डबलिन में होगी, जबकि वनडे मैच 26 और 28 जुलाई को बेलफास्ट में खेले जाएंगे।
  • वर्ल्ड कप क्वालीफायर से पहले अहम तैयारी – आयरिश चयनकर्ता ने इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर की तैयारी का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया है।

Zimbabwe के खिलाफ आयरलैंड टीम

टी20 इंटरनेशनल टीम: गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, लॉरा डेलानी, एमी हंटर, अर्लीन केली, लुईस लिटिल, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुइरे, लारा मैकब्राइड, कारा मरे, लीह पॉल, ओरला प्रेंडरगैस्ट और रेबेका स्टोकेल।

वनडे टीम: गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, अलाना डाल्ज़ेल, लॉरा डेलानी, सारा फोर्ब्स, एमी हंटर, अर्लीन केली, लुईस लिटिल, जेन मैगुइरे, लारा मैकब्राइड, कारा मरे, लीह पॉल और ओरला प्रेंडरगैस्ट।

Zimbabwe टीम का आयरलैंड दौरे के लिए शेड्यूल

तारीखमैच विवरणस्थानसमय (GMT)स्थानीय समय (आयरलैंड)भारतीय समय (IST)
20 जुलाई, रविवार1st T20Iपेमब्रोक क्रिकेट क्लब, डबलिन03:00 PM04:00 PM08:30 PM
22 जुलाई, मंगलवार2nd T20Iपेमब्रोक क्रिकेट क्लब, डबलिन03:00 PM04:00 PM08:30 PM
23 जुलाई, बुधवार3rd T20Iपेमब्रोक क्रिकेट क्लब, डबलिन03:00 PM04:00 PM08:30 PM
26 जुलाई, शनिवार1st ODIसिविल सर्विस क्रिकेट क्लब, बेलफास्ट09:45 AM10:45 AM03:15 PM
28 जुलाई, सोमवार2nd ODIसिविल सर्विस क्रिकेट क्लब, बेलफास्ट09:45 AM10:45 AM03:15 PM

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम, 39 साल के ऑलराउंडर को मिली कप्तानी

Tagged:

indian cricket team zimbabwe cricket team ZIM vs IRE Rebecca Stokell Lara McBride
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर