एक साथ इस टीम के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे चाचा-भतीजा, क्रिकेट जगत में पहली बार हुआ ऐसा

Published - 28 Feb 2024, 12:20 PM

Uncle Noor Ali Zadran and nephew Ibrahim Zadran came together to play international cricket for Afgh...

क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है। कभी बल्लेबाज अपनी शानदार बल्लेबाजी से बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना देते हैं तो कभी गेंदबाज कोई नया कारनामा कर देते हैं। इसीलिए क्रिकेट को अनिश्चितता का खेल भी कहा जाता है। वहीं, 28 फरवरी को क्रिकेट (Cricket) जगत में एक अनोखा नजराना देखने को मिला है। हाल ही में खेले जा रहे एक इंटरनेशनल मैच में चाचा-भतीजे की जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी।

Cricket मैच में देखने को मिला अनोखा नजारा

Cricket: ibrahim zadran

क्रिकेट (Cricket) में पिता-पुत्र की जोड़ी को दर्शकों ने कई बार एक साथ खेलते हुए देखा है, लेकिन हाल ही में एक इंटरनेशनल मैच में अनोखा नजारा देखने को मिला। दरअसल, 28 फरवरी को आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच का पहला दिन खेला गया। अबू धाबी के टॉलेरेंस ओवल में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। टॉस जीतकर कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

इसके बाद जब टीम के लिए ओपनिंग जोड़ी ओपनिंग करने आई तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, अफ़गान टीम की ओर से ओपनिंग के लिए चाचा-भतीजा की जोड़ी उतरी। इब्राहिम ज़दरान और नूर अली ज़दरान टीम के सलामी बल्लेबाज थे। इन दोनों खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान की पारी का आगाज किया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

भतीजे ने दी थी चाचा को डेब्यू कैप

Cricket

गौरतलब है कि इब्राहिम ज़दरान और नूर अली ज़दरान पहले भी अफगानिस्तान टीम के लिए ओपनिंग कर चुके हैं। लेकिन जब भी ये दोनों एक साथ मैदान पर मैच खेलने उतरते हैं तो हर कोई चकित रह जाता है। क्योंकि ऐसा क्रिकेट (Cricket) मैच बहुत कम देखने को मिलता है जब चाचा-भतीजे की जोड़ी मैदान पर खेलती हो।

बता दें कि नूर अली ज़दरान ने अफगानिस्तान के लिए अपना पहला टेस्ट मैच 2 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्हें डेब्यू कैप उनके भतीजे इब्राहीम ज़दरान ने सौंपी थी। उस मैच में भी दोनों खिलाड़ी ओपनिंग के लिए आए थे। हालांकि, अभी तक यह जोड़ी बेअसर नजर आई है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

afghanistan cricket team Ibrahim Zadran Noor Ali Zadran AFG vs IRE
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.