क्रिकेट इतिहास के इन 5 रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना है बेहद मुश्किल, आस-पास भी नहीं पहुंच पाता कोई खिलाड़ी

author-image
Amit Choudhary
New Update
Sachin Tendulkar Cricket Record

Cricket World Record: क्रिकेट आज के दौर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेलों में से एक है. पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच युएसए और कनाडा (USA vs CAN) के बीच साल 1844 में खेला गया था. लगभग 200 सालों के क्रिकेट इतिहास में कई सारे ऐसे खिलाड़ी खिलाड़ी आये, जिन्होंने अपने शानदार खेल से दर्शकों के दिल में अपनी एक ख़ास जगह बना ली.

इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड (Cricket World Record) कायम किये, जिसे तोड़ना या बराबर करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंटरनेशनल क्रिकेट में बने 5 ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जिन्हें तोड़ना आगे आने वाले खिलाड़ियों के एक सपना ही रह जाने वाला है.

1. सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतक

Cricket World Record

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने 24 सालों के इंटरनेशनल करियर में कई सारे ऐसे रिकॉर्ड कायम किये. जिसे तोड़ना नामुमकिन सा लगता है. तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 100 शतक लगाए हैं.

इस रिकॉर्ड (Cricket World Record) को तोड़ पाना नामुमकिन के बराबर है. हालांकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक जड़ चुके हैं. लेकिन पिछले 2 सालों से चल रहे उनके खराब फॉर्म को देखते हुए शयद ही ये मुमकिन लग रहा है.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान वनडे में 15,921 रन और टेस्ट में 18,426 रन बनाए हैं. उनके इस रिकॉर्ड को भी तोड़ना अभी तक सभी बल्लेबाजों के लिए के सपना सा बना हुआ है.

2. सर डॉन ब्रेडमैन का टेस्ट मैचों में 99.94 का औसत

Cricket World Record

क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रेडमैन (Sir Don Bradman) ने अपने इंटरनेशनल करियर में एक ऐसा रिकॉर्ड (Cricket World Record) कायम किया है, जिसे तोड़ना तो दूर की बात है. बल्कि इसके आसपास पहुँचने के बारे में भी कोई नहीं सोच सकता.

ब्रेडमैन (Don Bradman) ने अपने जीवन में सिर्फ 52 टेस्ट मैच ही खेले हैं. लेकिन, उनकी बल्लेबाजी की दुनिया आज भी कायल है. क्रिकेट जगत में उनसे बेहतरीन बल्लेबाज आज तक पैदा नहीं हुआ. डोनाल्ड ब्रेडमैन (Don Bradman) ने अपने करियर में टेस्ट 6996 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 99.94 का रहा है, जो क्रिकेट के इतिहास में एक रिकॉर्ड है.

3. ब्रायन लारा के टेस्ट मैच की एक पारी में 400 रन

Cricket World Record

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को हमेशा उनकी मैराथन पारियों के लिए याद किया जाता रहेगा. जब तक वो क्रीज पर होते तब तक स्कोर बोर्ड लगातार चलता ही रहता था. ब्रायन लारा (Brian Lara) ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में में नाबाद 400 रन बनाए थे.

इंटरनेशनल क्रिकेट में आज तक कोई भी बल्लेबाज टेस्ट मैच में ब्रायन लारा (Brian Lara) के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड (Cricket World Record) को नहीं तोड़ पाया है. और भविष्य में भी इस रिकॉर्ड के टूटने की कम ही उम्मीद है. इसके अलावा लारा के नाम घरेलू क्रिकेट की एक पारी में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. घरेलू क्रिकेट के एक मैच में उन्होंने नाबाद 501 रनों की पारी खेली थी.

4. मुथैया मुरलीधरन के 1300 इंटरनेशनल विकेट

Cricket World Record

श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने अपनी जादुई गेंदों से इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी धूम मचाई. उनकी गेंदों को समझना किसी भी बल्लेबाज के लिए कभी भी आसान नहीं रहा. यही वो कारण है कि, मुरली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने अपने करियर में 133 टेस्ट, 350 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इन सभी में कुल मिलाकर 1347 विकेट लिए हैं. जो क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट अपने नाम किए हैं. उनके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड (Cricket World Record) के पास भी पहुंचना किसी खिलाड़ी के बस की बात नहीं है.

5. रोहित शर्मा की एक वनडे मैच में 264 रनों की पारी

Cricket World Record

मौजूदा दौर में लिमिटेड ओवर क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक टीम इंडिया के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अभी तक वनडे क्रिकेट में 3 दोहरा शतक लगा चुके हैं. उनके अलावा अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने 2 दोहरे शतक भी नहीं लगाए हैं.

उनके नाम एक वनडे मैच में 264 रनों की पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 13 नवंबर 2014 को ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली थी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड (Cricket World Record) को तोड़ना भी नामुमकिन के बराबर है.

इसके अलावा रोहित के नाम एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है. साल 2019 में इंग्लैंड की सरजमीं पर खेले गए वर्ल्ड कप में रोहित ने 5 शतक लगाए थे.

sachin tendulkar Rohit Sharma Brian Lara Muttiah Muralitharan