क्रिकेट इतिहास में बने इन 5 रिकॉर्ड्स को तोड़ना है असंभव, बनाने वाले के नाम ही रहेंगे हमेशा

author-image
Rahil Sayed
New Update
unbreakable records in cricket

क्रिकेट (Cricket) की शुरुआत 16वीं शताब्दी के अंत में साउथ ईस्ट इंग्लैंड में हुई थी, उसके बाद यह खेल धीरे-धीरे लोकप्रिय होने लगा. जिसके चलते पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1877 में खेला गया. वहीं पहला सीमित ओवर का मैच 1971 में खेला गया था. जोकि एक एक्सपेरिमेंट था.

दरअसल, टेस्ट मैच में ज़्यादा बारिश होने के कारण मुकाबले को रद्द कर दिया गया था, जिसकी वजह से क्रिकेट के इस नए फॉर्मेट की शुरुआत हुई. दर्शकों को क्रिकेट का यह छोटा फॉर्मेट काफी पसंद आया, और यह काफी पॉपुलर भी हुआ. जिसके बाद इसका नाम एकदिवसीय क्रिकेट रख दिया गया. इस फॉर्मेट का पहला वर्ल्डकप साल 1975 में हुआ था.

हालांकि इस वक्त सबसे ज़्यादा चर्चा में T20 क्रिकेट रहता है, जो क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट है. 2007 में इस फॉर्मेट का पहला वर्ल्डकप खेला गया था. ऐसे में इन तीनों फॉर्मेट में विश्व के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनको तोड़ना लगभग नामुमकिन है. तो आइये जानते हैं क्रिकेट (Cricket) के 5 ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में जिनको तोड़ना नामुमकिन है.

1) सचिन तेंदुलकर के 100 शतक

Sachin Tendulkar

गॉड ऑफ़ क्रिकेट कहलाए जाने वाले विश्व के महान और सबसे सफल बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket) में सबसे ज़्यादा 100 शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है. भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर काफी गज़ब का रहा.

सचिन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 51 शतक जड़े हैं, जबकि एकदिवसीय क्रिकेट (Cricket) में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 49 शतक लगाए हैं. जोकि कुल मिलाकर देखें तो 100 शतक हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket) में 100 शतक जड़ने का अविश्वसनीय रिकॉर्ड आज तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाए.

इस सूची में सचिन से काफी पीछे दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गज़ब के बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक लगाए हैं, वहीं इनके ठीक पीछे 70 शतक के साथ भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली हैं. ऐसे में सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन ही है.

2) डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में 99.94 की औसत

Don Bradman

क्रिकेट (Cricket) के बादशाह कहलाए जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और ऑस्ट्रेलया के स्टार बल्लेबाज़ डॉन ब्रैडमैन के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जो सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा जैसे महान बल्लेबाज़ों से भी नहीं टूटा.

दरअसल, लेजेंड डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 52 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 99.94 की अविश्वसनीय औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 6996 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 29 शतक और 13 अर्धशतक भी जड़े हैं. साथ ही इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर 334 रन था. 10 से ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने वाला कोई भी बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रैडमैन की 99.94 की लाजवाब औसत से बल्लेबाज़ी करने वाले रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है.

25 फरवरी 2001 को इस ज़बरदस्त खिलाड़ी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. लेकिन इनके दुनिया से जाने के 21 साल बाद भी आज तक यह रिकॉर्ड कोई बल्लेबाज़ नहीं तोड़ पाया है. आगे भी यह ये गज़ब का रिकॉर्ड किसी बल्लेबाज़ द्वारा तोड़ना नामुमकिन ही है.

3) ब्रायन लारा की नाबाद 400 रन की पारी

Brian Lara 400 in Test Cricket

वेस्टइंडीज़ टीम के सबसे सफल बल्लेबाज़ों में से एक ब्रायन लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में नाबाद 400 रन की पारी खेली थी. जो टेस्ट मैच की एक पारी में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है. ऐसे में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया था. ग़ौरतलब है कि अब तक ये रिकॉर्ड कोई भी बल्लेबाज़ नहीं तोड़ पाया है.

आपको बता दें कि ब्रायन लारा से पहले टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज़्यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ज़बरदस्त बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन के नाम था. जिन्होंने साल 2003 में नाबाद 380 रन की बेमिसाल पारी खेली थी.

4) मुथैया मुरलीधरन की 1347 इंटरनेशनल विकेट

Muttiah Murlitharan

विश्व के सबसे सफलतम गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket) में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करते हुए 1347 विकेट झटकाए हैं. यह महानता आज तक कोई और गेंदबाज़ इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल नहीं कर पाया है. मुथैया मुरलीधरन इतने घातक गेंदबाज़ थे कि बल्लेबाज़ उनकी गेंदबाज़ी खेलने से भी डरते थे.

उन्होंने श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket) में 133 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 800 विकेट लिए हैं, जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में इस महान गेंदबाज़ ने 350 मुकाबले खेलकर 534 विकेट झटके हैं. वहीं क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी मुथैया मुरलीधरन ने 12 मुकाबले खेलकर 13 विकेट अपने नाम किए हैं.

श्रीलंका लेजेंड के यह आंकड़े अविश्वसनीय हैं. मुथैया मुरलीधरन का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना सबसे ज़्यादा मुश्किल है. इनके इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई नहीं है.

5) रोहित शर्मा की वनडे क्रिकेट में 264 रन की पारी

Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने एकदिवसीय क्रिकेट (Cricket) यानी वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है. आपको बता दें कि, 2014 में रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मैच में नाबाद 264 रन की पारी खेली थी, जिसमें उनहोंने 33 चौके और 09 शानदार छक्के भी लगाए थे. कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में इस पारी ने तहलका मचा दिया था.

इसी के साथ हिटमैन रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट (Cricket) में सबसे ज़्यादा इंडिविजुअल स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग के नाम था, जिन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 219 रन की शानदार पारी खेली थी.

हालांकि कीवी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल, रोहित शर्मा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के एक बार सबसे ज़्यादा करीब आए थे. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ नाबाद 237 रन की पारी खेली थी.

sachin tendulkar Rohit Sharma Brian Lara Don Bradman