Umran Malik: सनराइज़र्स हैदराबाद के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों के दिल में तो खौफ पैदा किया ही और साथ ही सबको प्रभावित भी बखूबी किया. ऐसे में उनको जून में दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली घरेलू T20 सीरीज़ में भारतीय टीम में पहली बार मौका भी दिया गया है. जिसके चलते हर कोई काफी खुश है. ऐसे में जब आईपीएल पूरा कर उमरान (Umran Malik) अपने घर जम्मू पहुंचे तो उनका शानदार अंदाज़ में स्वागत किया गया.
Umran Malik का ज़बरदस्त अंदाज़ में हुआ स्वागत
#JammuExpress Umran Malik receives felicitation from Mohalla Welfare Committee, Gujjar Nagar
— Take One (@takeonedigital) May 28, 2022
Full Video: https://t.co/B2msCgcdKF#JammuAndKashmir #UmranMalik pic.twitter.com/4b4G8eRPFT
जम्मू कश्मीर के गुर्जर नगर की मोहल्ला कल्याण समिति ने घातक तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) का स्वागत करने के लिए एक खास प्रोग्राम का आयोजन किया था. जिसमें उमरान के पिता अब्दुल रशीद मलिक, स्थानीय सिटी एसपी और कई लोग भी शामिल थे.
वहीं अब सोशल मीडिया पर उनके घर वापसी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें उमरान मलिक जैसे ही गाड़ी से उतरते हैं तो वहां के लोग उन्हें चारों तरफ से घेर लेते हैं. उमरान के आसपास भीड़ इकट्ठी हो जाती है. गुर्जर नगर के लोग मलिक का धूम धाम से स्वागत करते हैं. आयोजनकर्ताओं की तरफ से स्मृति चिह्न भी उमरान को भेंट के तौर पर दिया गया. वहीं इस तेज़ गेंदबाज़ के फैंस अच्छी तादात में मौजूद थे.
आईपीएल 2022 में अपनी गेंदबाज़ी से उगली है आग
आपको बता दें कि उमरान मलिक आईपीएल 2022 में जमकर चमके हैं, और इन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से पूरे सीज़न आग उगली है. उमरान ने सिर्फ तेज़ गेंदबाज़ी ही नहीं की बल्कि विकेट भी चटकाए हैं. उन्होंने लगातार इस साल आईपीएल में 150 KMPH की रफ़्तार से गेंदबाज़ी की है. इतना ही नहीं बल्कि इस युवा गेंदबाज़ ने खेले गए 14 मुकाबलों में फास्टेस्ट मैच ऑफ द डिलिवरी का अवॉर्ड भी जीता है.
साथ ही उमरान मलिक ने इस साल आईपीएल के इतिहास की तीसरी सबसे तेज़ गेंद 157 KMPH भी फेंकी है. इसके अलावा अगर नज़र डाले उमरान के आकंड़ों पर तो, उमरान ने आईपीएल 2022 में खेले गए 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किए हैं. उमरान का नाम पर्पल कैप की रेस में भी शुमार था.