उमरान मलिक ने 150 KMPH की रफ्तार से रोका कॉनवे का कोहराम, फिर शेर सी दहाड़ लगाकर मनाया जश्न, वायरल हुआ VIDEO

Published - 25 Jan 2023, 05:31 AM

Umran Malik

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के तेजतर्रार गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा। उनकी रफ़्तारभरी गेंदों ने विरोधी टीम को जमकर तंग किया। इसी बीच उन्होंने कीवी टीम का एक ऐसा विकेट अपने नाम किया, जिसने मेजबान टीम की जीत को और भी मजबूत कर दिया। न्यूज़ीलैंड के लिए लड़ाकू पारी खेलते हुए नजर आए डेवन कॉनवे को 'जम्मू एक्सप्रेस' ने अपनी तेज गेंद का शिकार बनाया। उनके आउट होते ही ब्लैक कैप ताश के पत्तों की तरह बिखरी और 41.2 ओवर में ही 295 रन पर ऑलआउट हो गई।

Umran Malik की गेंद के सामने Devon Conway की फूले हाथ-पांव

Umran Malik

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 386 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में न्यूज़ीलैंड टीम को डेवन कॉनवे ने शतकीय पारी ने शानदार शुरुआत दिलाई। पारी के दूसरे ही ओवर में फिन एलन के आउट होने के बाद लड़खड़ाती हुई नजर आई कीवी टीम को कॉनवे के इस सैंकड़े ने काफी मजबूती दी। उन्होंने इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। उनके सामने सभी गेंदबाज बेअसर नजर आए। ऐसे में उमरान मलिक टीम के लिए संकटमोचक बने और उन्होंने कॉनवे को अपना शिकार बनाया।

दरअसल, 32वें ओवर में ब्लैक कैप्स का ये सलामी बल्लेबाज 99 गेंदों पर 12 चौके और 8 छक्के जड़कर 138 रन बनाकर खेल रहा था। इस बीच उमरान ने डेवन को गेंद डाली, जोकि टप्पा खाने के बाद नीचे ही रह गई। तेज गेंदबाज के इस जाल में फंस बल्लेबाज ने बल्ला मिडविकेट की दिशा में घूमा दिया और यहां खड़े रोहित शर्मा ने कैच पकड़ उन्हें पवेलियन के लिए रवाना किया।

Devon Conway की शतकीय पारी ने टीम इंडिया को डाला बैकफुट पर

Devon Conway

भले ही उमरान ने डेवन कॉनवे का विकेट हासिल कर लिया, लेकिन उन्होंने ये काम करने में काफी समय लगाया। हालांकि, इससे टीम इंडिया की जीत में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। मगर डेवन थोड़ी देर और क्रीज़ पर टिक जाते तो भारत के लिए इस मैच में जीत हासिल करना मुश्किल हो जाता। क्योंकि 32 ओवर तक बल्लेबाजी कर ड्वेन ने टीम के लिए 230 रन जोड़ लिए थे। जिसके बाद टीम को जीत के लिए 156 रन की दरकार थी। पर उनके आउट होने के बाद मेहमान टीम के लिए ये स्कोर प्राप्त करना भी मुश्किल हो गया और ये मैच 90 रनों से भारत की झोली में चला गया।

Umran Malik की रफ्तार देख कीवी बल्लेबाजों के उड़े होश

Umran Malik - Team India Pacer

गौरतलब यह है कि भारत बनाम न्यूज़ीलैंड तीसरे मुकाबले में उमरान मलिक की रफ्तार ने एक बार फिर फैंस समेत विरोधी टीम के खिलाड़ियों को हैरान कर डाला। अपनी तेजतर्रार गेंदों से वह विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूटे। 11वें ओवर में 143, 146, 144, 152 और 149 की रफ्तार से गेंद फेंक उन्होंने सनसनी मचा दी। हालांकि, इस मैच में उनके हाथ एक ही सफलता लग सकी। इस दौरान उन्होंने 7 ओवर में 7.40 की इकानॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 52 रन खर्च किए। जबकि उनके द्वारा दो वाइड गेंद भी डाली गई।

Tagged:

indian cricket team team india Umran malik Devon Conway
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर