उमरान मलिक समेत इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को BCCI ने दी T20 वर्ल्डकप में एंट्री, जल्द टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया होंगे रवाना

Published - 04 Oct 2022, 12:05 PM

Team India - Umran Malik T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है। मेगा टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया (Team India) में युवा खिलाड़ियों को शामिल करते हुए नजर आ रही है। दरअसल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टी20 विश्वकप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया की रणनीति में एक प्रकार से सेंधमारी हो चुकी है। जिसका नुकसान पूरा करने के लिए बीसीसीआई तरह-तरह के जतन करती हुई नजर आ रही है। बीते सोमवार ये रिपोर्ट्स सामने आई थी कि युवा खिलाड़ी कुलदीप सेन, चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी को टीम का हिस्सा बनाया गया है। जिसके बाद अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, कि स्पिन गेंदबाज आर साई किशोर और कुलदीप सेन को भी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना किया जाएगा।

Team India के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे यह खिलाड़ी

Umran Malik - Team India

साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में मोहम्मद सिराज का चयन हो जाने के बाद भारतीय बोर्ड ने बीते सोमवार उमरान मलिक समेत तीन और गेंदबाजों को टी20 वर्ल्ड कप में बतौर नेट गेंदबाज जगह दी थी। इसके बाद अब खबर आ रही है कि आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने साई किशोर भी अब टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे।

क्रिकबज से मिली जानकारी के अनुसार तेज गेंदबाज उमरान मलिक, कुलदीप सेन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी को बतौर नेट गेंदबाज टीम का हिस्सा बनाया गया है। बता दें कि ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में भारत के प्री-टी20 विश्व कप ट्रैनिंग कैंप के दौरान बैकअप के साथ ही नेट गेंदबाज के रूप में शामिल हुए हैं। हाल ही में खेली गई ईरानी ट्रॉफी में उमरान और कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं मुकेश और चेतन को संभवतः बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ अभ्यास करने के लिए रखा गया है।

Team India को T20 WC से पहले लगा तगड़ा झटका

This player can replace Jasprit Bumrah in the World Cup

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। वो एक बार फिर अपनी स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या की वजह से बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद वे काफी दुखी नजर आए। उन्होंने अपना ये दुख ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर बयां किया। उन्होंने पोस्ट शेयर कर कहा कि टूर्नामेंट का हिस्सा न बन पाने की वजह से वे काफी दुखी है। बता दें कि एशिया कप के बाद ये दूसरा बड़ा टूर्नामेंट है जिसका जस्सी हिस्सा नहीं बन पाए हैं।

Tagged:

indian cricket team team india T20 World Cup 2022 Sai Kishore
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर