भारतीय युवा गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने इन दिनों विश्व क्रिकेट में अपनी रफ्तार से कोहराम मचाया हुआ है। आईपीएल 2022 में इस 22 वर्षीय युवा की प्रतिभा को देखकर जमाना दंग रह गया था। जिसके कारण उन्हें आगामी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया में भी मौका दिया गया है। सीरीज की शुरुआत से पहले उमरान ने अपने बयान से भारतीय फैंस का दिल गार्डन-गार्डन कर दिया है।
Umran Malik ने एक बयान से जीता फैंस का दिल
दरअसल, आईपीएल 2022 के दौरान उमरान मलिक (Umran Malik) की तेज गेंदबाजी को देखकर उनकी तुलना पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनिस से की जाने लगी थी। क्योंकि उमरान और वकार का एक्शन एक जैसा प्रतीत होता है। जिसके बाद सबने कयास लगाना शुरू कर दिए कि उमरान पाकिस्तान के गेंदबाज को अपना आइडल मानते है। लेकिन हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में युवा गेंदबाज ने कहा कि उनकी प्रेरणा के स्त्रोत भारतीय गेंदबाज है। उमरान ने कहा,
मैं पाकिस्तान के गेंदबाज वकार यूनिस को फॉलो नहीं करता हूं, मेरा एक्शन बिल्कुल नैचुरल है। मेरे आइडल जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर भाई है, मैं उन्हें फॉलो करता हूं, मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है।
Umran Malik के बयान के बाद फैंस के रिएक्शन
उमरान मलिक (Umran Malik) के इस बयान ने सोशल मीडिया पर एक नया विवाद छेड़ दिया है। क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले लोगों की ओर से इस बयान पर मिले जुए रिएक्शन दिए जा रहे हैं। लेकिन ज्यादातर लोग उमरान का सपोर्ट कर रहे हैं और उनका मानना है कि मलिक ने बिल्कुल सही बात की है, सोशल मीडिया पर उमरान के बयान को लेकर रिएक्शन आप नीचे देख सकते हैं।
😆😆😆 Pakistani bowlers karwa Li bezzati 🤣🤣
— SAHILTACION (@sahilisdamn) June 6, 2022
Just wait till your big daddy comes 🤠 in international cricket.
Bhai umran ne toh no look kar diya 🤣🤣
— -RC💫 📒 (@Midwicket4priv) June 6, 2022
Yeh ladka sahi ja raha hai,boht tarraki karega ,aage jake politician banega.
— Manas 🇮🇳 (@Manasrb2) June 6, 2022
Definitely he is not following match fixers.. a good sign for him
— Thinking Fast and Slow (@abhrr) June 6, 2022
IND vs SA सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं Umran Malik
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि आईपीएल 2022 के दौरान 14 मैच खेलते हुए उमरान मलिक (Umran Malik) ने 20 की औसत से 22 विकेट झटके थे। इस सीजन उन्होंने गुजरात के खिलाफ 25 रन देकर 5 विकेट लिए, ये उनका इस सीजन का बेस्ट प्रदर्शन रहा। वह इस दौरान थोड़े महंगे जरूर साबित हुए क्योंकि उनकी इकोनॉमी 9 से ऊपर की रही थी।
लेकिन लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने की अनोखी प्रतिभा के चलते उन्हें 9 जून से शुरू होने वाली भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मौका दिया गया है। इस सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।