VIDEO: गेंद से गिल्लियां उखाड़ने वाले उमरान मलिक ने अब बल्ले से दिखाया दम, गगनचुंबी छक्का जड़कर गेंदबाज को दिन में दिखाए तारे
Published - 21 Dec 2022, 09:05 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के तेजतर्रार गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को बांग्लादेश के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई। जिसके बाद अब वह घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2022-23 के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वह इस टूर्नामेंट में अपने राज्य की टीम जम्मू-कश्मीर के लिए खेल रहे हैं। वहीं, 21 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने गगनचुंबी छक्का जड़ सबको हैरान कर दिया। उनके इस सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Umran Malik के सिक्स के ने कर डाला सबको हक्का-बक्का
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर की टीम के लिए खेलते हैं। वहीं, उमरान इन दिनों खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2022-23 का भी हिस्सा हैं। 21 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने अपने बल्ले से सबको काफी प्रभावित किया। दरअसल, गुजरात के खिलाफ जम्मू-कश्मीर का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। फैजल रशीद के अलावा सभी खिलाड़ी बल्ले से संघर्ष करते दिखाई दिए।
वहीं, निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आए उमरान ने शानदार अंदाज में पारी की शुरुआत की। वहीं, उन्होंने अपनी इस पारी में एक छक्का ऐसा जमाया जिसको देख सब हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने चिंतन गाजा की गेंद पर ये सिक्स लगाया। उनके इस गगनचुंबी छक्के का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।
Umran Malik ने टीम इंडिया के लिए किया है ऐसा प्रदर्शन
उमरान मलिक ने भारत के लिए इस साल आयरलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के 3 मुकाबले खेलते हुए 2 विकेट हासिल की है। वहीं, उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट की 4 पारियों में 7 विकेट निकाली है। इसी के साथ बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दो मुकाबलों में उमरान को मौका दिया गया था। इन दो मुकाबलों में उन्होंने चार विकेट अपने नाम की है।
Umran Malik के सिक्स का वीडियो
https://twitter.com/AdnanAn71861809/status/1605480864514641920
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर