हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल 2022 में सीजन की सबसे तेज गेंद फेंक कर सनसनी मचा दी. जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली. जिसके बाद से उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की आवाज उठने लगीं थी. हालांकि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. वह इस सीरीज में डेब्यू करते नजर आ सकते हैं.
Umran Malik की शोएब अख्तर के रिकॉर्ड पर होगी नजर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी तेज गेंदबाजी से विश्व भर में लोहा मनवाया है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने 161 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा रखा है.
उनका यह रिकॉर्ड सालों से बरकरार है, अभी तक कोई भी गेंदबाज उसे नहीं तोड़ सका है. वहीं आईपीएल में तेज गेंदबाजी को लेकर चर्चाओं में उमरान मलिक (Umran Malik) ने अख्तर के रिकॉर्ड को टारगेट करने की बात कही है. उमरान ने न्यूज 24 से बात करते हुए कहा,
'मैं भविष्य में शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड को टारगेट करूंगा. अगर ऊपर वाला ऐसा करने के लिए तैयार है, तो मैं सर्वश्रेष्ठ दूंगा और उम्मीद है कि मैं रिकॉर्ड तोड़ दूंगा. उन्होंने कहा, 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए मुझे अपने फिटनेस स्तर को बनाए रखने की जरूरत है और उम्मीद है कि मैं ऐसा कर सकूंगा.'
आईपीएल 2022 में कुछ ऐसा रहा उमरान का प्रदर्शन
उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में शानदार गेंदबाजी की. उनके लिए यह सीजन अच्छा गुजरा. उन्होंने आईपीएल के 14 मैच में 20 की औसत से 22 विकेट झटके थे. उमरान ने 25 रन देकर 5 विकेट लिए, ये उनका इस सीजन का बेस्ट प्रदर्शन रहा. वह इस दौरान थोड़े महंगे जरूर साबित हुए क्योंकि उनकी इकोनॉमी 9 से ऊपर की रही थी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में उमरान मलिक (Umran Malik) को बॉलिंग करते हुए देखा जा सकता है. टीम सिलेक्टर ने उन के उभर भरोसा जताते हुए टीम इंडिया में जगह दी है. उमरान ने बातचीत के दौरान कहा कि वह अपनी गेंदबाजी से इस सीरीज में अहम योगदान देना चाहते हैं.