"इंशा-अल्लाह...शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोडूंगा", उमरान मलिक ने खुलेआम दी रावलपिंडी एक्सप्रेस को चेतावनी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Umran Malik

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umaran Malik) अपनी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंक कर खूब सुर्खियां बटोरी. जिसके लिए उमरान को रफ्तार का जादूगर भी कहा जाता है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल बना रहता है कि क्या उमरान कभी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान इस मामले पर खुद उमरान ने हैरान कर देने वाला जवाब दिया है.

 Umaran Malik तोड़ सकते हैं शोएब अख्तर का रिकॉर्ड?

Umran Malik on Shoaib Akhtar Record

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकी है. उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में 161.3 kmph की रफ्तार से गेंद फेंक कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. जिसके आसपास आजतक कोई भी गेंदबाज नहीं पहुंच पाया है. ऐसे में अपनी रफ्तार को लेकर चर्चाओं में रहने वाले उमरान मलिक (Umaran Malik) ने इस पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए टीवी चैनल पर इंटरव्यू पर न्यूज24 पर कहा,

"मेरा फोकस है कि देश के लिए अच्छा करूं अपनी टीम को मैच जितवाऊं. तेज गेंद तो डालूंगा ही लेकिन अच्छे एरिया में भी गेंद डालने पर मेरा फोकस है. अभी मुझे बहुत सीखना है, बहुत प्रैक्टिस करना है. इरफान भाई मेरे से बात करते हैं हर मैच के बाद हर मैच के पहले वो मुझे बहुत अच्छा लगता है. 'शोएब अख्तर का रिकॉर्ड क्या टूटेगा या नहीं?' जिसपर उमरान मलिक कहते हैं, 'इंशा-अल्लाह...अभी विकेट्स लेने पर फोकस है. अल्लाह ने चाहा और किस्मत में हुआ तो ये भी जरूर होगा."

आईपीएल में 157kph की रफ्तार से कर चुके हैं गेंदबाजी

IND vs SA, t-20

टीम इंडिया के उभरते हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने बेहद कम टाइम में अपनी रफ्तार के दम पर टीम इंडिया में जगह बना ली है. उन्होंने इस साल आईपीएल में 157kph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. बता दें कि उमरान लगातार 140kph की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. वहीं उमरान इस सीजन में हैदराबाद की ओर से 14 मैच खेलते हुए 22 विकेट अपने नाम किए थे.

ईरानी कप 2022  (Irani Cup 2022) सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया (Saurashtra vs Rest of India) के बीच खेला गया. जिसमें रेस्ट ऑफ इंडिया ने सौराष्ट्र की टीम को 8 विकेट से हराकर ईरानी कप 2022 पर कब्जा जमा लिया. वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से खेलते हुए उमरान ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के चलते आने वाली सीरीजों में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है.

SHOAIB AKHTAR IPL 2022 Umran malik Irani Cup 2022