भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचो की एकदिवसीय श्रृंखला का आगाज कल से यानि 10 जनवरी से होने वाली है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन पहले ही किया जा चुका है। चयन के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के बांये हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम में शामिल किया था। लेकिन, मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बुमराह को सीरीज शुरू होने से पहले टीम से बाहर कर दिया गया है। उनका बाहर होना भले ही फैंस के लिए निराश करने वाली खबर है। लेकिन, प्लेइंग-XI में जस्सी की जगह युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है। जो उनकी जगह श्रीलंका के खिलाफ ले सकता है। आखिर कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते हैं हमारी इस रिपोर्ट में...
Jasprit Bumrah की जगह लेगा यह तेज गेंदबाज
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जानी है। पहले मुकाबले से शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का सिरदर्द बढ़ गया है। उनके सबसे चहेते तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस पूरी सीरीज से टीम से बाहर हो गए हैं। इस खबर की घोषणा बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल अकाउंट पर शेयर की है। वहीं बीसीसीआई ने ट्विट कर उन्हें आराम देने की बात कही है।
ऐसे में बुमराह के नहीं होने से जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर हर किसी को अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। उन्होंने भारतीय गेंदबाज के तौर पर इतिहास की 155 किलो मीटर की स्पीड से सबसे तेज गेंद फेंकी थी।
Umran Malik का ऐसा रहा है गेंदबाजी रिकॉर्ड
उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने हला ही में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचो की टी20 सीरीज में गेंद से आतंक मचा कर रख दिया। बल्लेबाज उनकी गेंदो पर शॉट लगाते समय थोड़े डरे हुए दिखाई देते है। उमरान के करियर की बात करे तो उन्होंने 5 मुकाबलो की 4 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 6 की इकॉनोमी रेट से रन लुटाते हुए 7 विकेट चटके है। वहीं उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचो में 5 विकेट चटके है।