गौतम गंभीर बन गए हेड कोच तो इन 3 खिलाड़ियों के साथ नहीं होगी नाइंसाफी, राहुल द्रविड़ के काल में हुआ करियर बर्बाद

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Gautam Gambhir बन गए हेड कोच तो इन 3 खिलाड़ियों के साथ नहीं होगी नाइंसाफी, राहुल द्रविड़ के काल में हुआ करियर बर्बाद

Gautam Gambhir: टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. बीसीसीआई ने नए कोच के लिए तलाश जारी कर दी गई है. बोर्ड ने आवेदन मांगे हैं, जिसकी आखिरी तारीख 27 मई है. कोच बनने की रेस में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम सबसे आगे आ रहा है.

रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा चुका है कि गंभीर कोच के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद है. आईपीएल 2024 में उन्होंने केकेआर को शानदार कोचिंग दी थी, जिसकी वजह से उनके नाम की चर्चा ज्यादा हो रही है. अगर गंभीर हेड कोच बनते हैं तो वे 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं, जिन्हें राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भरपूर मौका नहीं मिला.

युज़वेंद्र चहल

  • आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले फिरकी गेंदबाज़ युज़वेंद्र चहल का लिस्ट में पहला नाम आता है. उन्हें राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में काफी कम मौके मिले.
  • चहल को एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 से नज़रअंदाज़ कर दिया गया, जबकि सफेद गेंद में उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा था. हालांकि गंभीर (Gautam Gambhir)के कोच बनते ही चहल को मौका दिया जा सकता है.
  • उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने खेले गए 14 मैच में 18 विकेट अपने नाम किया.
  • इस दौरान उन्होंने 9.48 के इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं. बहरहाल वे आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर टी-20 विश्व कप के स्क्वाड में जगह बना चुके हैं.

संजू सैमसन

  • संजू सैमसम को अब तक भारतीय टीम में काफी कम मौके मिले हैं. वे एक सीरीज़ में भारत के लिए खेलते हैं तो दूसरे में उन्हें मौका नहीं दिया जाता है.
  • हालांकि संजू प्रतिभा के मामले में कई विकेटकीपर बल्लेबाज़ों को पीछे छोड़ते हैं. पंत की गैरमौजूदगी में संजू को भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता था.
  • लेकिन मैनेजमेंट ने उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल और केएस भरत को मौका देना सही समझा. ऐसा माना जा रहा है कि गंभीर के कोच बनते ही संजू को पर्याप्त मौका नहीं मिलना शुरू हो जाएगा.
  • सैमसन ने आईपीएल 2024 में 14 मैच में 52.10 की औसत के साथ 521 रनों को अपने नाम किया, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं.

उमरान मलिक

  • भारत के लिए उमरान मलिक ने साल 2022 में डेब्यू किया. अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी से पूरी दुनिया में छाप छोड़ने वाले उमरान को जम्मू एक्सप्रेस के नाम से भी पहचान मिली.
  • उमरान को भी कुछ मुकाबले खेलने के बाद भारतीय टीम में मौका नहीं मिल सका. जबकि उनके पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. हालांकि गंभीर के कोच बनते ही उमरान को मौका दिया जा सकता है.
  • उमरान को आईपीएल 2024 में भी एसआरएच ने केवल 1 ही मुकाबले में खेलने का मौका दिया, जिसमें उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली.
  • भारत के लिए उमरान ने 10 वनडे मैच में 13 विकेट झटक चुके हैं, जबकि 8 टी-20 मैच में उन्होंने 11 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. फिलहाल वे भारतीय टीम में वापसी की राह तलाश कर रहे हैं. गंभीर उन्हें वो मौका दे सकते हैं.,जिसकी उमरान को तलाश है.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या नहीं होंगे उपकप्तान! रोहित-अगरकर ने इस खिलाड़ी को सौंपी टीम इंडिया की उपकप्तानी

Gautam Gambhir Sanju Samson Umran malik yuzvender chahal