भारतीय टीम के उभरते तेज गेंजबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने कम समय में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली है. वह अपनी तेज रफ्तार के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. उमरान ने श्रीलंका पहले वनडे मुकाबले में 156kph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. जो की भारत की ओर से इतिहास की सबसे तेज गेंद है. जबकि इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में ही उमरान मलिक ने 155kph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. दूसरे मुकाबले के दौरान मलिक ने बातचीत करते हुए अपनी रफ्तार को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया है.
Umran Malik ने अपनी रफ्तार को लेकर दिया बड़ा बयान
जम्मू-कश्मीर के युवा खिलाड़ी उमरान मलिक (Umran Malik) अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. वह लगातार अपनी गेंदबाजी में सुधार कर रहे हैं. हालांकि उनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि रफ्तार के जादूगर उमरान इंटरनेशनल क्रिकेट में शोएब अख्तर का विश्व की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वहीं उमरान ने दूसरे वनडे मुकाबले से पहले स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान दिल खोलकर बातचीत करते हुए कहा,
''जब मैं टेनिस बॉल से गेंदबाजी करता था तब भी इतनी ही तेज गेंद फेंकता था. मेरे साथ कोई भी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार ही नहीं होता था यहां तक की मेरा ओवर ही बंद करवा देते थे जब मैं खेलने जाता था.''
"टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहता हूं" - उमरान मलिक
उमरान ने पिछले मुकाबले में भी अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने 8 ओवरों में 57 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. वहीं श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में उमरान मलिक (Umran Malik) ने को प्लेइंग-11 में शामिल किया है. उमरान लगातार अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं. उन्होंने अपनी बॉलिंग में सुधार करने को लेकर कहा कि,
''जब तक मैं क्रिकेट खेलूंगा तब तक मेहनत करता रहूंगा. वैसे भी आप जितना भी ठीक कर लो कुछ ना कुछ गलत होता ही रहता है. मैं सोचता हूं कि टीम के लिए बेस्ट से बेस्ट करूं और टीम इंडिया को मैच जितवाऊं मेरा बस यही लक्ष्य रहता है.''