VIDEO: ऋतुराज को तो अपनों ने लूटा..., धोनी से भी चलाक निकले उमरान मलिक, कॉनवे के हाथों गायकवाड़ को करवा दिया RUN-OUT

author-image
Nishant Kumar
New Update
VIDEO: ऋतुराज को तो अपनों ने लूटा..., धोनी से भी चलाक निकले उमरान मलिक, कॉनवे के हाथों गायकवाड़ को करवा दिया RUN-OUT

IPL 2023 में शुक्रवार यानी 21 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। चेन्नई ने यह मैच हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा तरीके से जीता । इस मैच में SRH की टीम न तो बल्लेबाजी में दमखम दिखा पाई और न ही गेंदबाजी के दौरान कोई खास चुनौती पेश कर सकी। इसी के साथ चेन्नई को इस सीजन में लगातार चौथी जीत मिली है। सीएसके टीम की ओर से रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की तूफानी बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाई। इसी कड़ी में अब इस मैच से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Umran Malik ने  दिखाई चालाकी

publive-image

दरअसल, इस मैच में जब चेन्नई ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया तो सीएसके के सलामी बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। लेकिन कॉनवे के गलत शॉट ने ऋतुराज गायकवाड़ को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। दरअसल, तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का 11वां ओवर फेंकने आए।

इस ओवर की आखिरी गेंद पर ड्वेन कॉन्वे ने बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव लगाई, लेकिन दूसरी गेंद पर गेंदबाज उमरान मलिक के हाथों गेंद विकेट पर जा लगी। ऋतुराज गायकवाड़ उस वक्त क्रीज से बाहर थे, जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ को पवेलियन लौटना पड़ा। हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो यहां देखें

ऋतुराज गायकवाड़ ने की बेहद ही धीमी बल्लेबाजी

publive-image

इसके अलावा मैच की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ हैदराबाद के खिलाफ मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने बहुत धीमी बल्लेबाजी की। गायकवाड़ ने हैदराबाद के खिलाफ 116 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 30 गेंदों में 2 चौकों की मदद से केवल 35 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने टूर्नामेंट की शुरुआत शैली में की।

लेकिन, अब वह छोटे-छोटे स्कोर बनाकर आउट हो रहे हैं। एक समय उनके पास ऑरेंज कैप थी। लेकिन, अब वह ऑरेंज कैप की दौड़ से बाहर होता दिख रहा है क्योंकि उसका नाम टॉप 5 में नहीं है. पिछली 6 पारियों में उसने सिर्फ 258 रन बनाए हैं, जबकि टीम के दूसरे ओपनर कॉनवे ने बेहद अहम भूमिका निभाई. इस मैच में। कॉनवे ने मैच में 57 गेंदों पर 77 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसने सीएसके को 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कॉनवे ने अपनी पारी में 1 छक्का और 12 चौके लगाए।

यह भी पढ़ेंविराट कोहली ने कप्तान बनते ही RCB में किया बड़ा बदलाव, टीम में अचानक हुई 150KMPH स्पीड वाले गेंदबाज की एंट्री, खौफ में सभी बल्लेबाज

Ruturaj Gaikwad CSK vs SRH IPL 2023