VIDEO: Umran Malik की रफ्तार नहीं सह पाया ऋषभ पंत का बल्ला, कप्तान साहब हुए हैरान

Published - 12 Jun 2022, 12:50 PM

Umran Malik Break Rishabh Pant Bat

भारतीय युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी रफ्तार के दम पर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। आईपीएल 2022 में अपना जलवा दिखाने वाला ये खिलाड़ी भारत में तेज गेंदबाजी का चेहरा बन गया है। इस सीजन उन्होंने लगातार 150 की स्पीड से गेंदबाजी की और विरोधी बल्लेबाजों समेत कई पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट विश्लेषकों को भी अचंभित छोड़ दिया।

जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया का भी हिस्सा बनाया गया है। जहां उन्होंने अभ्यास के दौरान अपनी तेज रफ्तार गेंद से दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भारत के कप्तान बने ऋषभ पंत का बल्ला तोड़ दिया है।

Umran Malik की गेंद से टूटा ऋषभ पंत का बल्ला

IND vs SA: Umran Malik Is An Amazing Prospect For Us Says Rishabh Pant

उमरान मलिक (Umran Malik) को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। इस सीरीज का पहला मैच हो चुका है जिसमें उन्हें प्लेइंग एलेवन में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन 150 की स्पीड से लगातार गेंदबाजी करने के अपने अनोखे टैलेंट के चलते उनसे टीम इंडिया की जर्सी ज्यादा दूर नहीं है, इसके लिए उमरान नेट्स में भी जमकर पसीना बहा रहे हैं, हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। जिसमें प्रैक्टिस सेशन के दौरान उमरान ने अपनी गेंद से ऋषभ पंत का बल्ल तोड़ दिया।

यहां देखें वीडियो -

आईपीएल के प्रदर्शन पर Umran Malik को टीम इंडिया में मिली जगह

आईपीएल 2022 के दौरान 14 मैच खेलते हुए उमरान मलिक (Umran Malik) ने 20 की औसत से 22 विकेट झटके थे। इस सीजन उन्होंने गुजरात के खिलाफ 25 रन देकर 5 विकेट लिए, ये उनका इस सीजन का बेस्ट प्रदर्शन रहा। वह इस दौरान थोड़े महंगे जरूर साबित हुए क्योंकि उनकी इकोनॉमी 9 से ऊपर की रही थी।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 12 जून को कटक में खेला जाएगा। अगर इस मैच में उमरान मलिक को मौका दिया जाता है तो सभी की नजरें उन्हीं पर टिकी रहने वाली है। पहले मैच में भारत 212 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए हार गया था, लिहाज मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 1-0 की बढ़त पर कायम है।

Tagged:

IND VS SA Umran malik ind vs sa 2022 Umran Malik News Umran Malik Latest IND vs SA Latest