पलक झपकते ही टीम इंडिया से गायब हो गए ये 3 खिलाड़ी, एक को तो दुनिया मान चुकी थी अगला विराट कोहली

Published - 30 Aug 2024, 12:31 PM

पलक झपकते ही Team India से गायब हो गए ये 3 खिलाड़ी, एक को तो दुनिया मान चुकी थी अगला विराट कोहली 

Team India: मौजूदा समय में कई युवा भारतीय खिलाड़ी अपनी जगब को टीम इंडिया (Team India) में स्थाई कर चुके हैं. पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में कई खिलाड़ी आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर टीम इंडिया (Team India)में अपनी जगह बना पा रहे हैं. हालांकि इस लेख में हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चंद मैच खेलने के बाद टीम इंडिया से दूर हो गए. ये खिलाड़ी अब भी भारतीय टीम में मौका पाने के लिए तरस रहे हैं.

Team India से अचानक गायब हुए ये 3 खिलाड़ी

पृथ्वी शॉ

  • भारतीय (Team India) सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ लंबी रेस का घोड़ा माने जा रहे थे. उन्हें सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे बल्लेबाज़ों के साथ जोड़ा जा रहा था. लेकिन शॉ भारतीय टीम के लिए लंबा नहीं खेल सके.
  • लगातारा खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. इसके बाद वो आईपीएल में भी लगातार फ्लॉप हुए, अब सेलेक्टर्स की नज़रों से शॉ काफी दूर जा चुके हैं. उनके जाने के बाद कई भारतीय खिलाड़ियों को इन दिनों मौका मिल रहा है.
  • भारत के लिए उन्होंने साल 2021 में आखिरी मुकाबला खेला था. इसके बाद वो भारतीय टीम में नहीं दिखे. उन्होंने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच में 339 रन बनाए हैं, जबकि 6 वनडे मैच में इस बल्लेबाज़ ने 189 रनों को अपने नाम किया.

राहुल त्रिपाठी

  • लिस्ट में अगला नाम राहुल त्रिपाठी का आता है. जिनकी तुलना कभी विराट कोहली से भी हो चुकी है. हालांकि राहुल का इंटरनेशनल करियर भी ज्यादा लंबा नही रहा.
  • कुछ ही मुकाबले खेल उन्होंने भारतीय टीम से दूर होना पड़ा. राहुल को श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ में खेलने का मौका मिला था. लेकिन वो खासा कमाल नहीं कर सके.
  • अंत में उन्हें भारतीय टीम से दूर होना पड़ा. उन्होंने अब तक खेले गए 5 टी-20 मैच में भारत की ओर से 97 रन बनाए हैं.

उमरान मलिक

  • कभी अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से कहर मचाने वाले उमरान मलिक आज टीम इंडिया (Team India) से काफी दूर हो गए हैं. उन्हें भी भारतीय टीम से खेलने का खूब मौका मिला.
  • लेकिन वो खासा कमाल नहीं कर सके. मलिक ने अब तक खेले गए मुकाबले में अपनी गति से खासा प्रभावित किया लेकिन लाइन में वह बुरी तरह विफल रहे.
  • यही कारण रहा कि उमरान भारतीय टीम के लिए महंगे साबित हुए और उन्हें टीम से निकाल दिया गया. उन्होंने भारत के लिए अब तक 10 टेस्ट मैच में 13 विकेट झटके हैं, जबकि 8 वनडे मैच में उन्होंने 11 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ को किया रिप्लेस, बने अगले हेड कोच, तो जय शाह ने वेलकम करते हुए लिखा भावुक पोस्ट