Umran Malik तोड़ेंगे शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड? युवा गेंदबाज ने खुद दिया जवाब

author-image
Mohit Kumar
New Update
"इंशा-अल्लाह...शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोडूंगा", उमरान मलिक ने खुलेआम दी रावलपिंडी एक्सप्रेस को चेतावनी

जम्मू कश्मीर से आने वाले भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी रफ्तार से सभी को दीवाना बनाया हुआ है। आईपीएल 2022 में आग उगलती हुई गेंदों से बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने के ईनाम के तौर पर उमरान को आगामी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मौका दिया गया है।

ये पहला अवसर होगा जब उमरान इंटरनेशनल स्तर पर अपना जलवा दिखाएंगे। सीरीज की शुरुआत से पहले सभी की नजरें उमरान पर सिर्फ़ एक सवाल के साथ टिकी हुई है कि आखिर क्या वो शोएब अख्तर का सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे का नहीं।

शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को लेकर बोले Umran Malik

IPL 2022: Umran Malik can break Shoaib Akhtar's fastest delivery record

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम इतिहास में अबतक की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है। शोएब ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2003 में 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डाली थी। 19 साल के बाद भी उनका ये रिकॉर्ड कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है।

ऐसे में सभी को आस है कि उमरान मलिक (Umran Malik) शोएब अख्तर का ये खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत होने से पहले उमरान से इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,

मैं फिलहाल शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में नहीं सोच रहा हूँ। मेरा ध्यान सिर्फ अच्छी गेंदबाजी करने पर है, मैं चाहता हूँ की साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के मुकाबलों में सही एरिया में गेंदबाजी करूं, जिससे टीम को जीत दिला सकू। मैं तेज डालूँगा तो ही अभी सिर्फ़ अच्छे एरिया में गेंद डालकर विकेट लेना चाहता हूं।

Umran Malik को अब्दुल समद ने दी थी तेज गेंद डालने की प्रेरणा

Umran Malik and Abdul Samad

इसी दौरान 22 वर्षीय उमरान मलिक (Umran Malik) ने यह भी खुलासा किया कि उनको तेज गति से गेंद डालने में अब्दुल समद ने भी अहम भूमिका निभाई थी। समद ने ही सनराइजर्स हैदराबाद के मैनेजमेंट को उमरान मलिक के बारे में बताया था। मलिक ने कहा,

मैं जब भी अब्दुल समद को गेंदबाजी किया करता था तो वो मुझे यही कहता था कि धीमी फेंक रहा है। इससे मुझ और ज्यादा तेज गेंद डालने का जोश मिलता था।

आईपीएल 2022 के दौरान 14 मैच खेलते हुए उमरान मलिक (Umran Malik) ने 20 की औसत से 22 विकेट झटके थे। इस सीजन उन्होंने गुजरात के खिलाफ 25 रन देकर 5 विकेट लिए, ये उनका इस सीजन का बेस्ट प्रदर्शन रहा। वह इस दौरान थोड़े महंगे जरूर साबित हुए क्योंकि उनकी इकोनॉमी 9 से ऊपर की रही थी।

Umran malik Umran Malik Latest Umran Malik Latest Statement Umran Malik News