GT vs SRH: हार के बाद 'MOM' बने उमरान मलिक ने अपनी तेजतर्रार गेंदबाजी का बताया राज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Umran Malik GT vs SRH IPL 2022

Umran Malik: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 40वां लीग मैच GT vs SRH के बीच खेला गया है। इस मैच में गुजरात ने हैदराबाद को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। गुजरात टाइटंस ने पाँच विकेट गंवा कर ये मैच अपने नाम किया। जीटी की पांचों विकेट लेने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) थे। जिसके बाद उमरान (Umran Malik) को मेन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। तो आइए जानते हैं कि MOM बनने के बाद उमरान का क्या कहना है....

Umran Malik ने की गुजरात की पाँच विकेट अपने नाम

Umran Malik Latest Statement IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें ऐडिशन का 40वां लीग मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में जब टॉस का सिक्का उछाला तो वो हार्दिक पांड्या के पलड़े में जाकर गिरा, जिसके बाद उन्होंने केन विलियमसन को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहली बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को अच्छी शुरुआत मिली, जिसके बाद गुजरात टाइटंस (GT vs SRH) को 196 रनों का टारगेट मिला।

वहीं दिए हुए टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल क्रमश: 68 और 22 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में गुजरात ने हैदराबाद को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। गुजरात टाइटंस ने पाँच विकेट गंवा कर ये मैच अपने नाम किया। जीटी की पांचों विकेट लेने वाले उमरान मलिक थे। जिसके बाद उमरान को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

'MOM' Umran Malik ने किया बताया अपनी तेजतर्रार गेंदबाजी का राज

Umran Malik

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में हैदराबाद भले ही मैच अपने नाम नहीं कर पाई, लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। इस मैच में टीम के तेजतर्रार गेंदबाज उमरान मलिक ने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। उमरान गुजरात की पाँच विकेट अपने नाम की और इसी के साथ उमरान मलिक आईपीएल 2022 में 5 हॉल विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। MOM उमरान मलिक ने मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए कहा,

"मैं हमेशा तेज गेंदबाजी करता हूं लेकिन मैं बेहतर लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं। योजना मेरी योजनाओं के बीच घूमने की थी। विचार स्टंप्स पर आक्रमण करने का था और इसने मेरे लिए अच्छा काम किया। 155 (kph), उम्मीद है कि ऐसा होगा, लेकिन मुख्य लक्ष्य अच्छी गेंदबाजी करना और मेरी टीम के लिए विकेट लेना है।"

IPL 2022 GT VS SRH GT vs SRH IPL 2022 GT vs SRH 2022