आखिरी वनडे में उमरान मलिक का खेलना तय, शमी-सिराज में से इस गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस

author-image
Lokesh Sharma
New Update
आखिरी वनडे में Umran Malik का खेलना तय, शमी-सिराज में से इस गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचो की एकदिवसी सीरीज खेली जा रही है। मुंबई में खेले गए मुकाबले में भारत ने मेंहमान टीम को 5 विकेट से करारी हार थमाई। वहीं इसके बाद विशाखापट्टनम में खेले दूसरे मुकाबले में भारत को 10 विकेट से करारी मात झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। दूसरे मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही असाधारण रही। हालांकि, गेंदबाजो ने भी बाद में रन लुटान में कोई कसर नहीं छोड़ी।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से जमकर रन लुटाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 117 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 11 ओवर में ही जीत दर्ज की। वहीं तीसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के दूसरे मैच के खराब प्रदर्शन को देखते हुए रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। आईए नजर डालते है दोनों गेंदबाजो के खराब प्रदर्शन पर इस लेख के जरिए।

Umran Malik को मिलेगा मौका

Umran Malik: एक बार फिर दिखा उमरान के रफ्तार का कहर, तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड - Umran Malik become fastest Indian bowler break his own record against Sri Lanka

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। इन दोनो मैच में से एक मैच भारत और एक मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता है। लेकिन, इन दोनों ही मुकाबलो में उमरान मलिक (Umran Malik) टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे थे। हालांकि, पहले मुकाबले में तो टीम इंडजिया ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन, दूसरे मुकाबले में अपनी खरबा बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर के रख दिया। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि भारत तेज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ने वाली है।

जिसके चलते उमरान (Umran Malik) की इस मुकाबले में बहुत ज्यादा कमी खली थी। हालांकि, वह बात अलग है कि बल्लेबाजो ने लड़ने के लिए बोर्ड पर सम्मानजनक स्कोर नहीं खड़ा किया था। लेकिन, इसके बावजूद भी टीम इंडिया से किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि मैच को वह 20 ओवर भी नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में सिराज और मोहम्मद शमी में से कोई एक खिलाड़ी तीसरे और निर्णायक मुकाबले से बाहर हो सकता है। ऐसे में उनके स्थान पर कप्तान रोहित शर्मा उमरान को खेलने का मौका दे सकते है।

तीसरे वनडे में शमी और सिराज की खराब गेंदबाजी

Shami, Siraj and Shardul flying out to join India's T20 WC squad in Australia

भारत ने पहले बल्लेबादी करते हुए कंगारू टीम के सामने 118 रनों का मामूली सा लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में ओपनिंग करने आए ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की आतिशी पारी ने टीम इंडिया को एक शर्मनाक हार थमाई। मुकाबले में हबार तो तय मानी जा रही थी। लेकिन, किसी ने ऐसा नहीं सोचा था कि हमारे गेंदबाज इतने स्कोर के लिए भी लड़ नहीं पाएंगे।

भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और शमी ने 3-3 ओवर फेंके। जिसमें सिराज सबसे मंहगे साबित हुए उन्होंने 12.30 के खराब इकोनोमी रेट से 37 रन खर्च किए। इसके अलावा शमी ने 9.70 की शर्मनाक इकॉनोमी रेट से27 रन खर्च किए। इसके बाद कप्तान हिटमैन टीम में बदलाव करते हुए इन दोनों के स्थान पर उमरान मलिक को मौका दे सकते है। वहीं उमरान मलिक (Umran Malik) ने अभी तक कुल 8 मुकाबलो खेले है। जिसमें 6.45 के शानदार इकॉनोमी रेट से 13 विकेट चटकाए है।

यह भी पढ़े: “दोस्त की पीठ में छूरा घोपा है…”, रोहित ने अपने ही जिगरी दोस्त को प्लेइंग-XI से किया बाहर, तो भड़के फैंस ने कप्तान को किया जमकर ट्रोल

team india mohammad shami ind vs aus mohammad siraj Umran malik