मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में रिप्लेस करेगा ये गेंदबाज! 150KMPH की स्पीड से उखाड़ता है स्टंप

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Mohammed Shami को दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में रिप्लेस करेगा ये गेंदबाज! 150KMPH की स्पीड से उखाड़ता है स्टंप

Mohammed Shami: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसबंर को खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के रुप में बड़ा झटका लगा है.

क्रिकबज की खबर के मुताबिक शमी अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट से पूरी बाहर हो चुके हैं. हालांकि अभी शमी के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया, लेकिन मीडिया में इस तेज गेंदबाज का नाम सबसे आगे चल रहा है. जिन्हें शमी की जगह टेस्ट सीरीज में चुना जा सकता है!

Mohammed Shami को रिप्लेस करेगा ये गेंदबाज!

publive-image Mahammad Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने विश्व कप 2023 में अपनी गेंदबाजी तहलका मचा दिया था. उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे. जिसकी वजह से वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेकर वाले बनें. इस शानदार प्रदर्शन के बाद शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया.

विश्व कप फैंस उनकी गेंदबाजी देखने के लिए काफी बेताब थे. लेकिन खबर शमी से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है कि वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. मोहम्मद शमी टकने की चोट से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से वह अफ्रीका के लिए उड़ान नहीं भरेंगे.उनकी जगह जम्मू एक्प्रैस उमरान मलिक को चुना जा सकता है.

उमरान मलिक हो सकते हैं बेहतर विकल्प साबित

Umran Malik 150 Speed record broken by Kamlesh Nagarkoti watch video

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होते हैं तो उनकी जगह रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक (Umran Malik) को शामिल करने पर विचार किया जा सकता है. बता दें कि उमरान ने पिछले साल टीम इंडिया के लिए टी20 और वनडे में डेब्यू किया.

इस दौरान इस युवा खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. जिसकी वजह से उन्हें टेस्ट सीरीज में अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. मरान मलिक के पास मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की तरह रफ्तार है साथ ही साथ वह स्विंग कराने का भी माद्दा रखते हैं. इसलिए शमी के रिप्लेसमेंट पर उमरान चयनकर्ताओं की पहली पसंद हो सकते हैं.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, शिखर धवन बने कप्तान, हार्दिक-भुवी-पुजारा की वापसी

Mohammed Shami Umran malik sa vs ind