मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रिप्लेस करने का दम रखते हैं ये 3 खिलाड़ी, लिस्ट में किसान का बेटा भी शामिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Mohammed Shami को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रिप्लेस करने का दम रखते हैं ये 3 खिलाड़ी, लिस्ट में किसान का बेटा भी शामिल

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. ऐसी मीडिया में खबरें हैं. क्योंकि वह अपने टकने की इंजरी से जूझ रहे हैं. शमी अपनी इस इंजरी से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. जिसकी वजह से वह अफ्रीका टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. हम आपको 3 ऐसे तेज गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं. जो शमी को रिप्लेस करने का माद्दा रखते हैं. आइए जानते हैं उन धुरंधरों के बारें...

1. कार्तिक त्यागी

Kartik Tyagi Kartik Tyagi

23 साल के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को रिप्लेस कर सकते हैं. कार्तिक त्यागी के पास अच्छी रफ्तार है जो अफ्रीकन बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है.

इसके अलावा वह सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करने का माद्दा रखते है जो टेस्ट में उनके लिए मद्दगार साबित हो सकती है. हाल ही में कार्तिक त्यागी विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट चटकाए. जिसकी वजह से चनकर्ता उनकी तरफ जाने का रुझान कर सकते हैं.

2. उमरान मलिक

Umran Malik (3)

इस लिस्ट में दूसरा नाम जम्मू एक्सप्रैस के नाम से मशहूर उमरान मलिक (Umran Malik) का नाम शामिल है. जिनकी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बाहर होने के बाद किस्मत चमक सकती है. उमरान को टी20 और एकदिवसीय क्रिकेट में प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए देखा जा चुका है. लेकिन टेस्ट में उनका पर्दापण होना अभी बाकी है.

क्या शमी के बाहर होने पर उनका यह सपना अफ्रीका दौरे पर पूरा हो सकता है. बता दें उमरान मलिक जिस उछाल और रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. उस लिहाज से वह साउथ अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों का काल बन सकते हैं.

3. भुवनेश्वर कुमार

publive-image

टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के रिप्लेसमेंट के रुप में चुना जा सकता है. भुवनेश्वर भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें कमाल की बॉलिंग करते हुए 63 विकेट अपने नाम किए हैं. इन दिनों वह अपनी गेंदबाजी का डंका घरेलू क्रिकेट में बजा रहे हैं.

सिलेक्टर्स भले ही 33 साल  के भुवनेश्वर को भूल गए हो. लेकिन वह अपने शानदार प्रदर्शन सबका ध्यान बार-बार अपनी ओर खींच रहे हैं. उन्होंने पिछले 10 घरेलू मैचों में 24 विकेटें चटका दी. ऐसे में शमी के बाहर होने पर भुवनेश्वर को टीम में शामिल किए जाने का विचार किया जा सकता है.

यह भी पढ़े: फैंस के लिए तगड़ा झटका, ये सीनियर भारतीय खिलाड़ी अचानक दक्षिण अफ्रीका दौरे से हुआ बाहर, अब जीतना नामुमकिन

Mohammed Shami bhuvneshwar kumar Umran malik Kartik Tyagi