IND vs SA: दूसरे T20 में उमरान मलिक नहीं बल्कि बिश्नोई को मिलेगा मौका, दिग्गज ने बताई वजह

Published - 12 Jun 2022, 10:28 AM

Wasim Jaffer on Umran Malik

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज में सभी की नजरें भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) पर टिकी हुई है। आईपीएल 2022 में अपनी रफ्तार से सभी को चौंकाने वाले उमरान मलिक को इस सीरीज से पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है।

लेकिन उमरान मलिक (Umran Malik) को पहले टी20 मैच में प्लेइंग एलेवन में शामिल नहीं किया गया था। जिसके बाद फैंस टीम मैनेजमेंट के फैसले से काफी नाराज थे, हालांकि अब दूसरे टी20 मैच में भी उमरान को जगह मिल पाना मुश्किल हो सकता है। इसकी वजह पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने बताई है।

Umran Malik को दूसरे मैच में नहीं मिल सकता मौका

दरअसल, वसीम जाफ़र इन दिनों क्रिकेट जगत से जुड़े मामलों पर अपनी राय रखते हैं। एक जाने-माने यूट्यूब के माध्यम से बातचीत के दौरान वसीम ने कहा कि उमरान मलिक (Umran Malik) को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 में भी प्लेइंग एलेवन में शामिल कर पाना मुश्किल है। इसकी पीछे की वजह बताते हुए जाफ़र ने कहा कि टीम मैनेजमेंट सिर्फ एक मैच की बिनाह पर प्लेइंग एलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगा। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि एक मैच के बाद बदलाव करना ठीक नहीं है, मेरा मानना है कि दूसरे मैच में भी उसी टीम के साथ उतरना बेहतर होगा। ये पांच मैचों की सीरीज है इसीलिए बाकी खिलाड़ियों को बाद में मौका दिया जा सकता है। मुझे लगता है कि इस मैच में भी उमरान मलिक को प्लेइंग एलेवन में जगह नहीं मिलेगी। इसीलिए मुझे किसी भी बदलाव की उमीद नहीं है।

रवि बिश्नोई हो सकते हैं प्लेइंग-XI में शामिल - वसीम जाफ़र

IND vs SA: Don't Expect Too Many Changes For The Upcoming Fixture - Wasim Jaffer On Indian Team

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच कटक में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल कर मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका 1-0 की बढ़त बनाये हुए हैं। पहले मैच में भारतीय टीम 212 रनों का बचाव करते हुए हार गई थी, जिसके बाद अब दूसरे मैच में भारत के लिए जीत दर्ज करना जरूरी हो गया है। हालांकि कटक के मैदान को देखते हुए वसीम का मानना है कि टीम में एक बदलाव करते हुए रवि बिश्नोई को मौका दिया जा सकता है। उन्होंने कहा,

कटक का मैदान दिल्ली के मैदान से बड़ा है, जिसकी वजह से गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद मिलने की संभावना है। भारतीय प्लेइंग एलेवन में एक बदलाव की आशंका है, रवि बिश्नोई को शामिल किया जा सकता है। क्योंकि विरोधी टीम में क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर है।

Tagged:

IND VS SA wasim jaffer Umran malik IND vs SA 2nd T20 IND vs SA T20 Series ind vs sa 2022 ravi bishnoi IND vs SA T20 Series 2022 IND vs SA T20