W,W,W,W..., उमरान मलिक की 150 की स्पीड के आगे महाराष्ट्र टीम ने किया सरेंडर, कंजूसी से रन देकर झटके 4 विकेट

Published - 15 Oct 2022, 04:25 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:03 AM

W,W,W,W..., उमरान मलिक की 150 की स्पीड के आगे महाराष्ट्र टीम ने किया सरेंडर, कंजूसी से रन देकर झटके...

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में बीते शुक्रवार को एलिट ग्रुप सी में महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के बीच मुकाबला खेला गया। जहां महाराष्ट्र ने जम्मू-कश्मीर को 3 विकेट से मात दी। महाराष्ट्र की टीम को जम्मू-कश्मीर ने 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में महाराष्ट्र ने लक्ष्य को 19.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मुकाबले को भले ही महाराष्ट्र ने जीत लिया हो।

लेकिन जम्मू-कश्मीर के दो हरफनमौला खिलाड़ियो ने मुकाबले में शानदार प्रर्दशन कर टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पेश कर दी है। लेकिन इनमें से एक गेंदबाज ऐसा भी है जिसकी टीम में जगह लगभग तय मानी जा रही है। आईए जानते है उन 2 खिलाड़ियो के बार में इस लेख के जरिए-

उमरान मलिक ने किया घातक गेंदबाजी का मुजायरा

Umran Malik

जम्मू-एक्सप्रेस नाम से मशहूर रफ्तार के सौदागर तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik ) ने महाराष्ट्र के खिलाफ खेले पिछले मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 27 रन लुटाकर 4 विकेट चटकाए है। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट शानदार रहा। मैच के दौरान मलिक अपनी तेज रफ्तार भरी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाज को डराने में कामयाब रहे। आपतो बता दे कि उमरान मलिक ने भारत के लिए 3 टी20 मुकाबले खेले है। इन मुकाबलो में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने शानदार इकोनॉमी से 2 विकेट झटके है।

IPL 2022 से तय किया था टीम इंडिया का सफर

Umran malik
Umran malik

आईपीएल के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले उमरान मलिक ने सनराईजर्स हैदराबाद के लिए साल 2022 में खेलते हुए 22 विकेट चटके। इस दौरान मलिक (Umran Malik )आईपीएल की दूसरी सबसे तेज गेंद डालने वाले खिलाड़ी रहे। उनके अलावा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए फाइनल मुकाबले में 157.3 किमी प्रति घंटा से सबसे तेज गेंद डालने में कामयाब रहे। इससे पहले तेज गेंदबाजी उमरान मलिक (Umran Malik )पूरे सीजन में 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते देखे गए।

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में आयरलैंड दौरे पर खेलने का मौका मिला था। जिसमे उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। लेकिन विश्व कप से पहले सभी फैंस को लग रहा था कि उमरान मलिक (Umran Malik ) को विश्व कप की 15 सदस्यीय दल में जगह दी जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी उनके चयन काफी नाखुश दिखाई दिए।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब्दुल समद का भी शानदार प्रदर्शन

IPL 2020: Abdul Samad's rise from small-town J&K to keeping Dhoni in check- The New Indian Express

जम्मू कश्मीर के हरफनमौला ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल समाद ने महाराष्ट्र के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 33 गेंदो में 55 रनो की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनकी पारी में 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। हालांकि तमाम मेहनत के बावजूद समाद जम्मू कश्मीर को जीत दिलाने में असफल रहे।

अब्दुल ऐसे समय पर क्रीज पर आए जब टीम के सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट होकर पवैलियन की तरफ चलते बने। तभी समाद ने पारी को संभालते हुए शानदार शॉटस खेले। उनकी पारी की बदौलत टीम ने 175 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में महाराष्ट्र ने मुकाबले को 3 गेंद पहले ही जीत लिया।

आईपीएल 2022 में अब्दुल समाद भी सनराईजर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आते है। उन्होंने 25 मुकाबलो में 226 रन बनाए हैं। हालांकि, इस साल 2022 में उन्हें सिर्फ दो मुकाबले ही खेलने का मौका मिला। अटकले लगाई जा रही थी कि उन्हें टी20 मुकबलो के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा। लेकिन उन्हें भी उमरान (Umran Malik ) की तरह नजरअंदाज कर दिया गया।

Tagged:

indian cricket team team india Umran malik Maharashtra