Syed Mushtaq Ali Trophy: लगभग 1 साल पहले टीम इंडिया में एक ऐसे गेंदबाज ने एंट्री मारी थी जिसे भारत का शोएब अख्तर बताया गया था लेकिन अख्तर बनने के लिए किसी खास दिन पर प्रदर्शन नहीं बल्कि प्रतिदिन खास प्रदर्शन करना होता है. यह इस गेंदबाज से नहीं हुआ और ये टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर सका. अब नौबत ये है कि उसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में भी अपनी टीम में जगह मिलेगी या नहीं इस पर संशय है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन
हम बात कर रहे हैं भारत के सबसे तेज गेंदबाज माने जाने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) की. इस तेज गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में जम्मू कश्मीर की तरफ से खेलते हुए बेहद साधारण प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की हार का कारण बने हैं. हरियाणा के खिलाफ खेले गए मैच में इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 46 रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट ले सके. इस प्रदर्शन के बाद शायद ही अब उन्हें आगे के मैचों में मौका मिले हैं.
IPL में भी रहा खराब प्रदर्शन
उमरान मलिक (Umran Malik) ने IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था और उसी के दम पर वे टीम इंडिया में आए थे लेकिन IPL वाला प्रदर्शन वे भारतीय टीम के साथ नहीं दोहरा सके और यही वजह है कि वे टीम से अंदर बाहर होते रहते हैं. IPL 2023 में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था अगर इस गेंदबाज ने अपनी स्किल में सुधार नहीं किया तो वे मोहम्मद शमी की जगह नहीं ले पाएंगे. बता दें कि उमरान को टीम इंडिया में शमी का रिप्लेसमेंट माना जा रहा था.
उमरान मलिक का करियर
उमरान मलिक (Umran Malik) ने भारतीय टीम के लिए 10 वनडे और 8 टी 20 खेले हैं. वनडे में उनके नाम 13 और टी 20 में 11 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा IPL 2021, 2022 और 2023 के दौरान उन्होंने 25 मैचों में 29 विकेट लिए हैं. 2022 उनका श्रेष्ठ सीजन था. उस सीजन में उमरान मलिक ने 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे. गुजरात के खिलाफ 25 रन देकर 5 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन था. 2023 में 8 मैचों में वे सिर्फ 5 विकेट ही ले पाए.