IPL से हुक्का पानी बंद, अब दलीप ट्रॉफी से भी बाहर, 24 की उम्र में इस भारतीय क्रिकेटर का करियर तबाह

Published - 27 Aug 2024, 10:36 AM

IPL से हुक्का पानी बंद, अब Duleep Trophy से भी बाहर, 24 की उम्र में इस भारतीय क्रिकेटर का करियर तबाह

दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 5 सितंबर को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा। 14 अगस्त को ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब दिलीप ट्रॉफी के शुरू होने से पहले टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। बोर्ड ने एक धाकड़ खिलाड़ी को बाहर कर उसका दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) से भी हुक्का पानी बंद कर दिया है।

Duleep Trophy से भी होगा इस खिलाड़ी का हुक्का पानी बंद

  • बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी 2024-25 (Duleep Trophy 2024-25) के पहले राउंड के शेड्यूल और टीम की घोषणा कर दी है। 5 सितंबर को बेंगलुरू में पहला मैच खेला जाएगा।
  • हालांकि, इसके शुरू होने से पहले टीमों में बदलाव किया गया है। रवींद्र जडेजा समेत टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी 2024 से बाहर हो गए हैं।
  • दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक बीमार होने की वजह से घरेलू टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह टीम में गौरव यादव को शामिल किया गया है।

IPL 2024 में नहीं मिला था मौका

  • उमरान मलिक के लिए आईपीएल 2024 किसी डरावने सपने से कम नहीं रहा है। पैट कमिंस के सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालने के बाद उन्हें लगभग पूरे सीजन बेंच पर बैठना पड़ा है।
  • आईपीएल 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाला जम्मू-कश्मीर का यह खिलाड़ी बुरे दौर से गुजर रहा है। आईपीएल के अलावा भारतीय राष्ट्रीय टीम में भी उन्हें मौका नहीं मिल रहा है।
  • उमरान मलिक ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला जुलाई 2023 में खेला था। इसके बाद से ही वह टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आए हैं।

पिछले एक साल से नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

  • ऐसे में कहा जा रहा है कि उमरान मलिक का आईपीएल के बाद दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) से भी हुक्का पानी बंद हो गया है। हालांकि, उन्हें शुरुआती मुकाबलों से ही ड्रॉप किया गया है।
  • युवा तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए 10 वनडे मैच की नौ पारियों में 13 विकेट झटकी है, जबकि 8 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 11 विकेट दर्ज है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तुरंत बाद कप्तान बनेगा ये फ्लॉप खिलाड़ी, रोहित शर्मा की हो जाएगी छुट्टी?

यह भी पढ़ें: बतौर खिलाड़ी केएल राहुल LSG में रिटेन, लेकिन IPL 2025 में टीम का नया कैप्टन होगा ये खिलाड़ी

Tagged:

indian cricket team ipl duleep trophy Umran malik duleep trophy 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर