'तेज गति से बल्लेबाज को डराना अच्छा लगता है,' उमरान मलिक ने अपने बयान से मचाई हलचल

Published - 06 Jun 2022, 08:56 AM

"इंशा-अल्लाह...शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोडूंगा", उमरान मलिक ने खुलेआम दी रावलपिंडी एक्सप्रेस को चेतावन...

जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी तेज रफ्तार से आईपीएल में करह बरपाया. वह अपनी तेज रफ्तार के चलते पूरे सीजन में सुर्खियों में बने रहे. उन्होंने सनराजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए इस सीजन में 157 KM की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेकी थी और वह 150 KM की रफ्तार से लगातार बॉलिंग कर रहे थे.

उनकी तूफानी गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है. उमरान मलिक IND vs SA के बीच होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज में अहम भूमिका निभा सकते हैं. वहीं उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपनी बॉलिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Umran Malik ने अपनी गेंदबाजी पर कही ये बात

ipl 2022

उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करते हुए बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार से डराया. उमरान ने मैथ्यू वेड और हार्दिक पंड्या जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को भी अपने पेस से परेशान किया. मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर लगातार 2 छक्के लगाकर टीम को जिताया था.

लेकिन, वेड इस सीजन में उमरान मलिक की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए. उन्होंने आईपीएल के 14 मैच में 20 की औसत से 22 विकेट झटके थे. उमरान ने 25 रन देकर 5 विकेट लिए, ये उनका इस सीजन का बेस्ट प्रदर्शन रहा. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान उमरान ने कहा कि,

'फास्ट बोलिंग करते वक्त मुझे विकेट लेने में सबसे ज्यादा मजा आता है और जब बल्लेबाज डरा हुआ हो तो मुझे महसूस होता है कि मैं तेज गेंदबाजी कर रहा हूं और मैं इसमें अच्छा हूं, इसीलिए वह (बल्लेबाज) मुझसे डरा हुआ है.’

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बरपा सकते हैं कहर

Umran Malik - IND vs SA 3 players who might get flop
Umran Malik

उमरान मलिक (Umran Malik) को IND vs SA के बीच होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं. अगर इस खिलाड़ी को पहले मैच में डेब्यू करने को मिलता है. तो सबकी निगाहें इस युवा खिलाड़ी पर ही होंगी. क्योंकि, हर कोई उनका टीम इंडिया में खेलने का इंताजर कर रहा है.

साउथ अफ्रीका के कई बल्लेबाजों ने इससे पहले कभी उमरान मलिक का सामना नहीं किया है. जिसके चलते उन्हें मलिक की मलिक की गेंदबाजी से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं उमरान मलिक के पास भी अपने नाम को साबित करने का सुनहरा मौका होगा. अगर मलिक का इस सीरीज में प्रदर्शन अच्छा रहा तो, उन्हें इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में भी खेलने का चांस मिल सकता है.

Tagged:

IPL 2022 Umran malik Umran Malik Latest Statement Umran Malik debut India Umran Malik News
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.