सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) इन दिनों अपनी रफ्तार को लेकर खूब सुर्खिया बटोर रहे है. उन्हें अभी से ही टीम इंडिया का स्टार माने जाने लगा है. वह IPL में लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उनकी बॉलिंग को लेकर कई बड़े दिग्गज भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेलने की भविष्यवाणी पहले ही कर चुके है. वहीं ऐसे में भारतीय टीम को लेकर उनके पिता अब्दुल राशिद का बड़ा रिएक्शन सामने आया हैं.
'एक दिन मेरा बेटा टीम इंडिया के लिए जरूर खेलेगा'
उमरान मलिक (Umran Malik) के क्रिकेट का सफर बेहद चुनौतिपूर्ण रहा है. वह जम्मू के एक छोटे से गांव से निकलकर आईपीएल तक पहुंचे हैं. उनका यह सफर वाकई काबिले ए तारीफ है. क्योंकि हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह एक विश्व के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट में जरूर खेले. आईपीएल में विश्वभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इस लीग को दुनिया में सबसे ज्यादा देखा और पसंद किया जाता है. इस टूर्नामेंट में अपनी काबिलियत दिखाने का खिलाड़ी के पास पूरा मौका होता है.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल के जरिए अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. वह इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट भी अपने नाम किये हैं. इस दौरान उन्होंने गुजरात के खिलाफ 4 ओवरो में 25 रन देकर 5 विकेट भी अपने नाम किये. उनके इस शानदार प्रदर्शन पर उनके पिता अब्दुल राशिद ने बात करते हुए कहा,
'हमारे बच्चे को IPL में बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. वह भविष्य में और मेहनत करें. जिससे उनके प्रदर्शन में और निखार आए. हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में उमरान मलिक (Umran Malik) टीम इंडिया के लिए जरूर खेलेगा.'
Umran Malik टीम इंडिया में कर सकते है एंट्री
उमरान मलिक (Umran Malik) आईपीएल में 145 की स्पीड से लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं. उनके टीम इंडिया में खेलने को लेकर बाहरी आवाजें उठने लगी हैं. सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, पूर्व वित्त मंत्री तक उनके टीम इंडिया में खेलने की वकालत कर चुके हैं. इस सब का मानना है कि आने वाले दिनों में उमरान मलिक को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता हैं. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है. जिसमें युवा खिलाड़ी उमरान मलिक को शामिल किया जा सकता हैं.