"अच्छा किया उसे वर्ल्ड कप नहीं खिलाया...", Umran Malik के डेब्यू के बाद उनके पिता ने दिया चौंकाने वाला बयान

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
"अच्छा किया उसे वर्ल्ड कप नहीं खिलाया...", Umran Malik के डेब्यू के बाद उनके पिता ने दिया चौंकाने वाला बयान

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 25 नवम्बर को एडेन पार्क में खेला गया था. टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद टीम इंडिया के लिए यह काफी अहम सीरीजों में से एक है. इस सीरीज में वनडे स्क्वाड में उमरान मलिक (Umran Malik) को चुना गया था और पहले मुकाबले में ही उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल गया.

अपने डेब्यू मैच में उमरान ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दो विकेट भी चटकाए और भारत के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. ऐसे में उमरान के पिता ने उनकी इस प्रदर्शन पर बात करते हुए उन्हें वर्ल्ड कप में शामिल ना करने को सही बताया है. जाने क्यों उमरान मलिक (Umran Malik) के पिता ने ऐसा बयान दिया.

अच्छा किया उसे वर्ल्ड कप नहीं खिलाया - उमरान का पिता

publive-image

5 नवंबर को उमरान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए मैच में अपने वनडे करियर का आगाज किया. उन्होंने पहले ही मुकाबले में 10 ओवर में 66 रन देकर 2 विकेट लिए. हेल ही वो थोडा महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने विकेट चटका कर बता दिया की उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. पहले 5 ओवर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को उनके खिलाफ रन बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ऐसे में उमरान के पिता ने अपने बेटे के इस शानदार प्रदर्शन पर बयान देते हुए कहा है कि वो अभी सीख रहे है और काफी कुछ सीखना बाकी भी है. उन्होंने कहा,

"देखियें जनाब, लोग कह रहे थे ना, की वर्ल्ड कप नहीं खेला, लेकिन हम कहते है की अच्छा हुआ जो नहीं खेला. जो जब होना रहता है वही होता है. आपको कुछ भी जल्दबाजी में करने की जरूरत नहीं है. बच्चा (Umran Malik) अभी सीखने की उम्र में है. अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहा है वो जायेगा और सीखेगा आपको जल्दी बाज़ी नहीं करनी है."

अपने कप्तान को बोलिंग की तो अच्छा लगा

Umran Malik

उमरान (Umran Malik) के पिता ने बताया की जम्मू में वो लोग अपने घर पर टीवी पर देख रहे थे की उनका बच्चा देश के लिए अच्छा खेल रहा है. उन्हें पिता अब्दुल रशीद के लिए यह एक गर्व का पल था और उन्होंने अपनी बेगम को बताया की उनका बेटा अपने कप्तान केन विलियमसन (आईपीएल में हैदराबाद के कप्तान) को गेंदबाज़ी कर रहा है. उन्होंने कहा,

"मैंने उनकी अम्मी को बताया की उमरान पहले उनके साथ खेलता था और नेट्स पर उनको गेंदबाज़ी करवाता था लेकिन अब वो उनके खिलाफ गेंदबाज़ी कर रहा है. अगर उस्ताद है तो पीछे चेला."

Umran Malik ने पहले ही ओवर से बरपा दिया कहर

Umran Malik Umran Malik

उमरान मलिक को कप्तान शिखर धवन ने प्लेइंग इलेवन मौका दिया, हालांकि जब टीम इंडिया गेंदबाजी के लिए उतरी तो कप्तान ने उन्हें पॉवरप्ले में मौका नहीं दिया. उमरान मलिक ने पहली ही गेंद 145.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाल दी. इसके बाद दूसरी गेंद 143.3 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से थी. अगली गेंद फिर उन्होंने 145 से भी ज्यादा की गति से डाली. चौथी गेंद जो उमरान मलिक ने डाली, वो तो 147.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से थी. ओवर की पांचवीं गेंद उन्होंने कुछ धीमी डाली. लेकिन आखिरी गेंद उन्होंने 149.6 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से फेंकी. यानी अपनी स्पीड में उन्होंने कोई भी कमी नहीं आने दी.

IND vs NZ Umran malik India Tour of New Zealand 2022