'मैं इस लायक नहीं हूं कि....' Umran Malik के टीम इंडिया में चयन होने के बाद इमोशनल हुए पिता

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
umran malik

Umran Malik: वो कहते हैं ना कि मेहनत का फल जरूर मिलता है, ये कहावत SRH के गेंदबाज उमरान मलिक के लिए एकदम सच हुई। उमरान मलिक के IPL में शानदार प्रदर्शन की वजह से राष्ट्रीय कॉल अप से सम्मानित किया गया। उमरान को 9 जून से शुरू होने वाली SA सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में मौका दिया गया। जिसके बाद मलिक के पिता ने पीटीआई पर इंटरव्यू देते हुए बताया कि टीम का चयन होने के साथ ही शाम पांच बजे के बाद राशिद के फोन पर बधाई संदेशों की बाढ़ सी आ गयी।

Umran Malik के टीम में सिलेक्ट होने पर उनके पिता ने कही बात

Umran Malik can replace Bhuvneshwar Kumar in white ball cricket

उमरान मलिक (Umran Malik) के इस कॉल अप की सभी को अपेक्षा थी। मलिक के टीम में नियुक्त होने की जानकारी उनके पिता को फोन नोटफकेशन से पता चली। ये बात खुद फल विक्रेता अब्दुल रशीद ने जम्मू से फोन पर पीटीआई-भाषा को दिये इंटरव्यू में कही। इसी के साथ उन्होंने कहा कि उन्हे विश्वास था कि उनके बेटे को एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। अब्दुल ने बताया,

"बड़ी संख्या में लोग  मुझे बधाई देने के लिए आ रहे है। मैं अब घर जा रहा हूं और इसके जश्न में शामिल होऊंगा। अभी इंटरनेट पर खबर देखी। राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनने से बड़ी उपलब्धि और क्या हो सकती है। उन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से हम सभी को गौरवान्वित किया है और जिस तरह से पूरे देश ने उसका साथ दिया, हम एक परिवार के रूप में केवल उसका आभार जता सकते हैं। मेरे उमरान को पूरे देश के समर्थन मिला है। उमरान को विश्वास था कि एक दिन वह सफलता प्राप्त करेगा। उसे अपने कौशल और प्रतिभा पर पूरा यकीन था और उसने  इसके लिए कड़ी मेहनत की।"

Umran Malik ने अपने पिता को किया है इंटरव्यू देने से मना

umran malik

उमरान मलिक के पिता ने आगे इंटरव्यू देते हुए कहा कि उमरान मलिक (Umran Malik) ने उन्हे इंटरव्यू देने से मना किया है। आगे इंटरव्यू में अब्दुल ने कहा,

"यह पूरी तरह से उसकी सफलता है और  ऊपर वाले का आशीर्वाद भी है। उसने कड़ी मेहनत की और अल्लाह ने उसका समर्थन किया। मैं इस लायक नहीं हूं कि उसकी कड़ी मेहनत का श्रेय लूं।तवी नदी के किनारे घर होने के कारण उमरान ने रेतीली जगह पर क्रिकेट खेला है, जिससे उनके शरीर का निचला हिस्सा काफी मजबूत है। हम चाहते हैं कि वह अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित करें। हमारे लिए और कुछ मायने नहीं रखता। जिस दिन वह पदार्पण करेंगे, मैं और उनकी मां उन्हें खुश करने के लिए खड़े होंगे। लेकिन कृपया मुझे अभी के लिए क्षमा करें। उमरान ने मुझसे कहा था कि मैं मीडिया को इंटरव्यू न दूं।" 

IPL 2022 Umran malik Umran Malik father