भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) इन दिनों अपनी रफ्तार को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. मंगलवार को भारत और श्रींलका के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में उमरान ने शानदार गेंदबाजी की. इस मुकाबले में मलिक ने 8 ओवरों में बॉलिंग करते हुए 57 रन दिए और 3 अहम विकेट अपने खाते में जोड़े. इस दौरान उन्होंने भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकी और अपने एक हफ्ते पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ डाला.
Umran Malik ने फेंकी सबसे तेज गेंद
23 साल के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को रफ्तार का जादूगर कहा जाता है. क्योंकि उन्होंने अपनी रफ्तार के दम पर आईपीएल और टीम इंडिया तक का सफर तय किया है. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंकाई पारी के 14वें ओवर में यह मुकाम हासिल किया.
इस दौरान उमरान ने 156 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी. यह उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट अब की की सबसे तेज गेंद है. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में 155 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी की थी और भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए.
'मैं सही एरिया में गेंदबाजी करना चाहता हूं'
टीम इंडिया भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप से पहले युवा खिलाड़ियों को जमकर मौका दे रही है. ताकि समय आने पर उन्हें बैकअप के तौर पर चुना जा सके. वहीं इस लिस्ट में उमरान मलिक (Umran Malik) का नाम सबसे ऊपर आता है. क्योंकि उन्हें लगातार सीरीज में मौका दिया जा रहा है. ताकि वह अनुभवी गेंदबाजों के साथ खेलकर अपना मनोबल हासिल कर सके. वहीं पहले वनडे में श्रीलंका को हराने का बाद उमरान ने कहा- मैंने 6 मैच खेले हैं,
''मैं सिर्फ अच्छी और सही एरिया में गेंदबाजी करना चाहता हूं. विकेट सपाट था, मैंने सिराज भाई, शमी भाई से बात की, इनपुट मेरी गति का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए था। मैं यथासंभव सटीक रहना चाहता हूं.''
यह भी पढ़े: बेंच पर बैठे-बैठे ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, ODI में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज