Umran Malik: भारतीय टीम के घातक तेज गेंदबाज उमरान मलिक अपनी स्पीड को लेकर आईपीएल से ही लोगों के बीच सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज में उन्हें भारत की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला था. इस सीरीज में उन्हें भले ही एक भी सफलता हाथ नहीं लगी लेकिन, दिनेश कार्तिक की कप्तानी में उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी के परखच्चे उड़ा दिए. इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मलिक (Umran Malik) ने अपनी घातक गेंद से स्टंप ही उखाड़ दिया.
Umran Malik ने मिडिल स्टंप को उखाड़ा
Umran Malik 🔥👀
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) July 1, 2022
🎥 @DerbyshireCCC pic.twitter.com/y54gQAywYp
दरअसल डर्बीशायर के खिलाफ पहले टी20 अभ्यास मैच में उमरान ने गजब की गेंदबाजी की और 2 विकेट भी झटके. उन्होंने डर्बी के काउंटी ग्राउंड में 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने अपनी रफ्तार भरी गेंद से विपक्षी टीम के बल्लेबाज का मिडिल स्टंप ही उखाड़ दिया.
मलिक (Umran Malik) की इस गेंदबाज को बल्लेबाज ने ऑनसाइड की दिशा में खेलने की कोशिश की थी. लेकिन, उनका न सिर्फ ये प्रयास व्यर्थ गया बल्कि गेंद की स्पीड इतनी तेज थी कि बल्लेबाज को पता नहीं तक नहीं चला. वीडियो देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं.
विकेट लेने के बाद स्टेन के अंदाज में उमरान ने मनाया जश्न
बल्लेबाज को घातक अंजाद में आउट करने के बाद उमरान मलिक (Umran Malik) के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने खास अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने दोनों हाथ हवा में उठाए फिर दिग्गज डेल स्टेन के अंदाज में हवा में मुक्का मारकर सेलिब्रेट किया. गौरतलब है कि डेल स्टेन आईपीएल टीम हैदराबाद के गेंदबाजी कोच हैं और उमरान इसी टीम के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हैं.
भारत ने 7 विकेट से दर्ज की थी रोमांचक जीत, Umran Malik ने झटके थे 2 विकेट
पहले टी20 अभ्यास मैच में भारत और डर्बीशायर का एक-दूसरे से आमना-सामना हुआ था. दोनों के बीच हुई इस कांटे की भिड़ंत में भारतीय टीम ने सेंध मारी और इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कमान दिनेश कार्तिक को सौंपी गई थी.
उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए पहले बल्लेबाजी करने उतरी डर्बीशायर की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 8 विकेट पर 150 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को महज 16.4 ओवर में हासिल कर लिया.