भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा रोमांचक मुकाबला गुजरात के राजकोट में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 91 रनों की बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत ने लंकाई टीम के ऊपर सीरीज में 2-1 से अजय जीत दर्ज की। इससे पहले दोनो टीम के बीच यह मुकाबला करो या मरो के नजरिए से खेला गया था। आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने एक हैरतअगेंज गेंद फेंक कर हर क्रिकेट प्रेमियों को चौका दिया है। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Umran Malik के मुरीद हुए फैंस
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने शानदार गेंदबाजी कर श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। उन्होंने मुकाबले में अपनी धारधार गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजो को धाराशायी किया। मेहमान टीम का जो भी बल्लेबाज बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज आया वह उनकी घातक गेंदबाजी से डरा हुआ ही दिखाई दिया। उन्होंने पूरे मुकाबले में लगभग 150 की स्पीड़ से गेंदबाजी की।
इस मैच में उमरान की एक गेंद काफी सुर्खिया बटोर रही है। लंकाई टीम के 7 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। तभी उमरान ने क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए स्पिनर गेंदबाज महीक्षा तीक्षाणा की गिल्लियां बिखेर कर रख दी। दरअसल, पारी के 16वे ओवर की दूसरे गेंद पर उमरान ने महीक्षा को क्लीन बोल्ड किया। यह गेंद स्टंप पर जैसे ही लगती है वैसे ही स्टंप गुलाठी खाते हुई विकेटकीपर के पास जाकर क्रीज से बहुत दूर गिरती है। इसी के बाद ही उनकी यह गेंद चर्चा का विषय बन गई है।
Umran Malikकिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम के दाए हाथ के तेज गेंदबाज Umran Malik अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से बल्लेबाजो को जमकर परेशान कर रहे है। उन्होंने लंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान हार्दिक पांड्या जब भी उन्हें गेंदबाजी करने के लिए लाए तब-तब उन्होंने भारतीय टीम को विकेट निकाल कर दिया। उमरान ने सीरीज के तीनो मैच खेलते हुए 7 विकेट चटके है। उनकी गेंदबाजी देख खेल प्रमी और क्रिकेट के जानकार उनके मुरीद हो गए है। वहीं आखिरी टी20 मुकाबले में 3 ओवरो में 31 रन देकर 2 बड़े विकेट झटके।