VIDEO: उमरान मलिक की 150 KMPH की गेंद ने भानुका को किया भौचक्का, पलक झपकते ही हो गया काम-तमाम
Published - 05 Jan 2023, 02:53 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:48 AM

Umran Malik: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज यानी 5 जनवरी को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. जोकि इतना असरदार साबित नहीं हुआ.
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ों ने विस्फोटक अंदाज़ में पारी का आगाज़ किया. दोनों बल्लेबाज़ों ने जमकर रन बटोरे. लेकिन उसके बाद युजवेंद्र चहल ने टीम को पहला विकेट दिलाया. वहीं उसके बाद उमरान मलिक ने भानुका राजपक्षे को पवेलियन का रास्ता दिखाया. ऐसे में उमरान (Umran Malik) ने उनके विकेट को जमकर सेलिब्रेट किया जिसको वीडियो अब सुर्ख़ियों में है.
Umran Malik ने 150 की स्पीड से भानुका को किया बोल्ड
दरअसल, श्रीलंका पारी का 10वां ओवर भारतीय टीम के युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) डाल रहे थे. जिनके ओवर की पहली गेंद पर श्रीलंका के आक्रामक बल्लेबाज़ भानुका राजपक्षे स्ट्राइक पर थे. उमरान, राजपक्षे के लिए अराउंड द विकेट गेंदबाज़ी कर रहे थे.
उमरान ने ओवर की पहली गेंद गुड़ लेंथ पर डाली जिसको राजपक्षे कट करके विकेट पीछे खेलना चाहते थे. लेकिन मलिक ने उन्हें इतनी जगह नहीं दी. जिसके चलते राजपक्षे ने गेंद को कट तो किया लेकिन वह उनके सीधा स्टंप्स में घुस गई और वह क्लीन बोल्ड हो गए. जिसके बाद उमरान मलिक ने पूरे एग्रेशन के साथ अपना विकेट सेलिब्रेट किया. जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
Pace is pace - Umran Malik. pic.twitter.com/lBBzNm6JO7
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2023
कुछ ऐसा चल रहा है मैच का हाल
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने आक्रामक अंदाज़ में पारी का आगाज़ किया. दोनों खिलाड़ियों ने आते ही बड़े-बड़े शॉट्स खेलना शुरू कर दिया और पॉवरप्ले का जमकर फायदा उठाया. श्रीलंका 9 ओवर तक तकरीबन 10 की रन रेट से बल्लेबाज़ी कर रही थी.
लेकिन उसके बाद युजवेंद्र चहल ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर मेंडिस के रूप में पहला विकेट दिलवाया. वहीं उसके बाद अगले ओवर में उमरान मलिक (Umran Malik) ने राजपक्षे को बोल्ड कर पवेलियन भेजा. इतना ही नहीं बल्कि अच्छे टच में लग रहे पाथुम निसांका को भी 33 रन पर अक्षर पटेल ने आउट कर दिया. श्रीलंका की इस समय एक के बाद एक विकेट गिर रही हैं. खबर लिखने तक खेले गए 13.4 ओवर में श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए हैं. अक्षर 2 विकेट लेने के साथ अब तक भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं.
Tagged:
indian cricket team IND vs SL Bhanuka Rajapaksa Umran malik IND vs SL 2023 IND vs SL 2ND T20I 2023